लाडनूं जैन बड़ा मंदिर में भक्ति भाव के साथ मनाया गया उत्तम क्षमा धर्म
लाडनूं। स्थानीय श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में दसलक्षण पर्व के प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के लोगों ने उत्साह एवं भक्ति भाव के साथ श्रीजी की आराधना की। जैन समाज के मंत्री विकास पांड्या ने बताया कि दसों दिन जैन बड़ा मंदिर में प्रातः अभिषेक शांतिधारा, तत्वार्थसूत्र पर प्रवचन, भक्तामर पाठ, द्वादशांग जिनवाणी पूजा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि दोपहर में दसलक्षण धर्म विधान एवं चौबीस तीर्थंकर विधान की पूजा आयोजित की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक निर्मल पाटनी ने बताया कि रात्रि में प्रत्येक दिन भव्य महाआरती, प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जैन हाउजी, कौन बनेगा धर्मशिरोमणि, पहचानो कौन, जैन नृत्य एवं नाटिकाएं, म्यूजिकल हाउजी आदि अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगी। डॉ सुरेंद्र जैन ने तत्वार्थ सूत्र का वाचन करते हुए जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार कासलीवाल, पूर्व मंत्री अनिल पहाड़िया, उपाध्यक्ष अशोक सेठी, राजेश कासलीवाल, प्रकाश पांड्या, पूर्व मंत्री चंद कपूर सेठी, सुरेंद्र कासलीवाल, महेंद्र गंगवाल, महेंद्र सेठी, सुरेंद्र सेठी, महावीर चूड़ीवाल, राहुल जैन, रंजू पांड्या, रेखा जैन, सुशीला कासलीवाल, डॉ मनीषा जैन, महिमा जैन, वीणा जैन, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।