Saturday, September 21, 2024

मस्ती की पाठशाला थीम में अभिनय से दर्शाया बचपन को इनर व्हील क्लब कोटा नॉर्थ द्वारा किया गया आयोजन

आज़ाद शेरवानी/कोटा। इनर व्हील क्लब कोटा नॉर्थ द्वारा एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब सचिव डॉ विजेता ने बताया कि क्लब द्वारा जलसा रेस्टोरेंट में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पहले जनरल मीटिंग आयोजित की गई और आगामी गतिविधियों की जानकारी दी गई तथा सभी सदस्यों से यथा योग्य सहयोग की अपेक्षा की गई। मीटिंग के पश्चात एक रंगारंग प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें “बचपन के दिन भुला ना देना” के अंतर्गत बचपन की मधुर स्मृतियों को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों ने अपने अपने बचपन को नृत्य, संगीत एवं मनोरंजक गीतों द्वारा प्रदर्शित किया। “मस्ती की पाठशाला “थीम के अंतर्गत एक मस्ती भरी नाटिका द्वारा शिक्षक और बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय रही। एक ग्रामीण बच्चों की मासूमियत को एक अभिनय द्वारा जीवंत किया गया। सभी सदस्यों ने अपने-अपने मनभावन नृत्यों के माध्यम से अपने बचपन को जिंदादिली के साथ प्रस्तुत किया। क्रमवार सफल संचालन काबिले तारीफ रहा। सभी सदस्यों ने अपनी भावनाओं को बचपन के पंख लगा कर आनंद की अनुभूति की। नए सदस्यों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की सफ़लता पर क्लब अध्यक्ष श्रीमति अर्चना माथुर उपाध्यक्ष श्रीमति सरिता भूटानी और क्लब आई पी पी श्रीमति शिखा अग्रवाल ने सभी सदस्यों को बधाई दी और आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article