Saturday, November 23, 2024

अमर पार्श्वगायक महेन्द्र कपूर के गीतों से संजय रायजादा, गोरव जैन व साथी गायकों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

जयपुर। रविवार 17 सितंबर की शाम जैन सोशल ग्रुप जयपुर गोल्ड और रविंद्र मंच जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में अमर गायक महेंद्र कपूर के नगमों का अविस्मरणीय और अनुपम, आयोजन रविंद्र मंच जयपुर के मुख्य सभागार में हुआ। जेएसजी गोल्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र पाटनी और संथापक अध्यक्ष राकेश गोधा ने बताया कि इसमें सुप्रसिद्ध गायक संजय रायजादा (वाइस ऑफ महेंद्र कपूर), मरूकोकिला सीमा मिश्रा, गायक डॉ. गौरव जैन, गायिका दीपशिखा जैन, तथा भारतीय प्रशासनिक अधिकारी रवि जैन ने महेन्द्र कपूर के मनमोहक, सदाबहार और देशभक्ति गीतों को बड़ी ही तन्मयता से प्रस्तुत किया। मंगलाचरण रिया जैन, रूपल पाटनी, नीलू गोधा, रश्मि चांदवाड़, राजकुमारी बैद, कविता जैन और प्रतिभा जैन ने किया। कार्यक्रम के सयोजक राजकुमार वैद और संस्था सचिव विनीत चांदवाड़ के अनुसार विकल्प एडवरटाइजिंग के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में एआरएल इंफ्राटेक लिमिटेड के प्रमोद जैन, जिंदल स्टील के मदन लाल, हेमंत गुप्ता, निखार फेशंस के प्रदीप निर्मला चूड़ीवाल, बापू नगर निवासी युवा समाजसेवी दंपति सौम्या राहुल पाटनी, सीए ओ पी अग्रवाल, समाजसेवी ज्ञान चंद झांझरी इस भव्य आयोजन में दीपप्रज्वलन कर ईश्वर का स्मरण किया। समारोह में संजय रायजादा ने “चलो एक बार फिर से” तथा “मेरे देश की धरती”, डॉ गौरव जैन ने “किसी पत्थर की मूरत से” तथा “है प्रीत जहां की रीत”, सीमा मिश्रा व संजय रायजादा ने “जिसके सपने हमें रोज़”, दीपशिखा जैन व गौरव जैन ने इन हवाओं में इन फ़िज़ाओं में, गौरव जैन व सीमा मिश्रा ने “आधा हैं चन्द्रमा”, संजय रायजादा व दीपशिखा जैन ने “तुम्हारा चाहने वाला” आदि अनेकों नगमे सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।मंच संचालन माला जैन ने किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article