राजेश अरिहंत/टोंक। श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर तेरापंथियान पुरानी टोंक में रविवार को भाद्रपद शुक्ल दोज के पावन अवसर पर भगवान चंद्रप्रभु, महावीर स्वामी एवं पार्श्वनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष देवराज काला मंत्री चेतन बिलासपुरिया ने बताया कि पंडित दीपक शास्त्री के निर्देशन में चेतन, शिखर,कमल, पारस, अशोक, योगेंद्र, चंद्रशेखर आदि ने सामूहिक रूप से भगवान चंद्रप्रभु की वृहद शांतिधारा की ।श्रद्धालुओं ने भगवान चंद्रप्रभु, महावीर स्वामी,24 तीर्थंकर एवं नित्य नियम की पूजा कर श्री जी को अष्ट द्रव्य एवं श्रीफल समर्पित किये इस अवसर पर चमेली,मधु, सुमन, प्रेमलता, स्नेहलता, आकांक्षा, रतन देवी आदि मौजूद थी। राजेश अरिहंत ने बताया कि मंदिर में दसलक्षण महापर्व 19 सितंबर से 28 सितंबर मनाया जायेगा। दस दिनों तक रोजाना प्रात: श्री जी का अभिषेक- शांतिधारा एवं पूजन होगा । प्रातः दस बजे तत्वार्थ सूत्र का वाचन, विस्तृत वर्णन एवं तत्वार्थ सूत्र के ज्ञान पर चर्चा होगी। सांयकाल भक्तामर का पाठ एवं विद्वान पंडित दीपक शास्त्री टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के पावन सानिध्य में स्वाध्याय होगा जिसके अंतर्गत दस धर्म उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, सोच, संयम, तप, त्याग,अकिंचन, ब्रह्मचर्य पर विस्तृत व्याख्यान दिए जाएंगे। नवीन जैन ने बताया कि मंदिर में सांयकाल प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें विजेताओं को श्रावक श्रेष्ठी की ओर से पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे दसलक्षण पर्व के तहत मंदिर में विराजमान समस्त मूर्तियों का विशेष मार्जिन किया गया संपूर्ण मंदिर की परिसर की विशेष साफ सफाई की गई मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी के डेकोरेशन से सजाया गया।