Saturday, September 21, 2024

विराट वैश्य महापंचायत: एकजूट हुआ सकल वैश्य समाज व्यापारी कल्याण आयोग गठित करने की आवाज उठा राजनीति में मांगा उचित प्रतिनिधित्व

जयपुर। राजधानी जयपुर में विराट वैश्य महापंचायत समिति के बैनर तले मानसरोवर में हुई विराट वैश्य महापंचायत में सकल वैश्य समाज ने भारी संख्या में भाग लिया। इस आयोजन में राज्य मंत्री, विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ ही अग्रवाल, माहेश्वरी, जैन, खंडेलवाल समाज के अध्यक्षों समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
समारोह अध्यक्ष प्रदीप मित्तल के नेतृत्व में हुई इस विराट महापंचायत में खास बात यह रही की वक्ताओं ने राजनीतिक मंशा से अधिक समाज की मांगों पर जोर दिया। मित्तल ने मंच से जो महापंचायत की प्रमुख मांगें रखी वे इस प्रकार रहीं :

  • आबादी के अनुपात में राजनीति के क्षेत्र में भागीदारी नाम मात्र की है इसीलिए आगामी चुनावों मे 40 सीटें देने की मांग।
  • वैश्य समाज की एक जुटता के लिए उपजातियों के दरम्यान बेटी और रोटी के संबंध हो।
  • संवैधानिक अधिकारों वाले व्यापारी कल्याण आयोग के गठन की मांग।
  • ई.डबल्यू.एस में आरक्षण को बढ़ाकर 15% किया जाए तथा महंगाई के मद्देनजर इसकी लिमिट को बढ़ाकर 12 लाख किया जाए।
  • व्यापारियों के लिए पेंशन व्यवस्था लागू की जाए।

प्रदेश संयोजक राकेश गुप्ता ने समाज के सभी घटकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो एकता आपने दिखाई है, इस एकता को हमें ऐसा ही हमेशा बनाए रखना है। गुप्ता ने व्यापारीयों पर होने वाले जानलेवा हमलों पर मांग करते हुए कहा कि उनकी रक्षा के लिए सरकारों को पूरा प्रयास करना चाहिए अन्यथा समाज को आगे आकर अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे। महापंचायत पदाधिकारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि महापंचायत में अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवदास अग्रवाल, ज्वैलर्स एसोसिएशन के राजू अग्रवाल मंगोडीवाला, जैन सोशल ग्रुप के रीजनल अध्यक्ष महेंद्र सिंघवी, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र जैन, महावीर शिक्षा समिति अध्यक्ष उमरावमल सिंघी, ज्ञानचंद झांझरी, जनशक्ति विकास फाउंडेशन अध्यक्ष वी बी जैन, राजस्थान युवा जैन सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन,प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, एंप्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष नरेन्द्र जैन, बसन्त जैन, योगी मनीष विजयवर्गीय सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच संचालन अंकित खंडेलवाल ने किया। राजस्थान सरकार मे मंत्री सुभाष गर्ग, विधायक कालीचरण सराफ, विधायक अशोक लाहोटी, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, सीताराम अग्रवाल विद्याधर नगर से कांग्रेस के पूर्व एमएलए प्रत्याशी, पूर्व महापौर जयपुर नगर निगम ज्योति खंडेलवाल, नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट समेत अन्य कई पदाधिकारियों ने भी महापंचायत को संबोधित किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article