जयपुर। श्री महावीर कॉलेज में शनिवार दिनांक 16 सितंबर 2023 को महावीर सभागार में फ्रेशर्स पार्टी “उड़ान -2023″ में उमंग और जोश के साथ न्यूकमर्स स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया। फ्रेशर्स पार्टी मे नव-आगन्तुक विद्यार्थियों का परम्परागत तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी महेंद्र पारख (आई ए एस), महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमरावमल संघी, उपाध्यक्ष मुकुल कटारिया, कोषाध्यक्ष महेश काला ,कॉलेज कन्वीनर सी ए प्रमोद पाटनी, मनीष बेद, राजेन्द्र बिलाला एवं शिक्षा परिषद के अन्य गणमान्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथी महेंद्र पारख (आई ए एस) का स्वागत तिलक लगाकर, माला एवं शॉल पहनाकर कर किया गया। संस्था के अध्यक्ष उमरावमल संघी ने स्टूडेन्टस को सम्बोधित कर भविष्य मे आगे बढने का आर्शीर्वाद दिया। मुख्य अतिथी महेंद्र पारख (आई ए एस) ने अपने अभिभाषण से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित किया। फ्रेशर्स ने उत्साह के साथ ‘Moonlit’ थीम पर रैम्प वॉक करके अपना परिचय दिया। मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई जिसमे कैटवॉक परिचय, टेलेंट राउंड और प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता थी। कार्यक्रम मे कॉलेज के बी कॉम, बीबीए, बी.सी.ए, बी.ए., बी.वी.ए, एम.कॉम के विद्यार्थियों ने न्यूकमर्स के स्वागत के लिये एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य व पूरे जोश के साथ कई फिल्मी गीतो ” सैनोरिटा, शाम शानदार, चांद छुपा बादल में” आदि गानों पर प्रस्तुतियां दी। कॉलेज के प्राचार्य डा. आशीष गुप्ता ने छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया। अंत में प्रतियोगिता के जज वीना मोदानी एवं आर्यन मीणा ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए जिसमें सानिया को मिस फेशर और अक्षत शर्मा को मिस्टर फ्रेशर से नवाजा गया। I Runner up (Male) राघव सारदा, (Female) मनोज कंवर , II Runner up (Male) हिमांशु सेवानी, (Female) दीक्षिता मेवानी को खिताब दिया गया। संस्था के अध्यक्ष उमराव मल संघी, मानद मंत्री सुनील बख्शी एवं शिक्षा परिषद के सदस्यों ने सभी विजेताओं को शुभकामनायें प्रेषित की।