Saturday, November 23, 2024

डाक विभाग उदयपुर मण्डल ने जारी किया ‘हर्बल गुलाल, एलोवेरा जेल व आँवला केंडी’ पर स्पेशल कवर

उदयपुर। डाक विभाग के उदयपुर मण्डल द्वारा राजपेक्स 2023 के अंतर्गत राजस्थान डाक परिमंडल के दक्षिणी क्षेत्र अजमेर में विगत दिनों तीन विशेष आवरणों का विमोचन पोस्ट मास्टर जनरल, अजमेर सचिन किशोर द्वारा किया गया। बता दें, ये तीनों विशेष आवरण उदयपुर जिले से सम्बंधित तीन जनजातीय उत्पादों यथा हर्बल गुलाल, एलोवेरा जेल तथा आंवला कैंडी पर जारी किए गए। इस कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक डाकघर, उदयपुर पूजा वर्मा, सहायक निदेशक कैलाश चौधरी व कमलेश प्रजापत, निरीक्षक डाक संतोष लवानिया, जन संपर्क निरीक्षक, उदयपुर प्रधान डाकघर राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने बताया कि प्रधान मंत्री वन धन योजना के तहत्‌ भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय द्वारा आदिवासी समुदायों की आजीविका में सुधार करने के प्रयोजन से उन्हें वन-आधारित उत्पादों के निर्माण के लिए वन धन विकास केन्द्रों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। साथ ही इन उत्पादों को बढ़ावा देने तथा आदिवासी समुदायों के स्वावलंबन को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से ही डाक विभाग द्वारा उदयपुर जिले के मगवास, पलोदडा और परसाद स्थित वन धन विकास केन्द्रों में प्रशिक्षित भील, गरासिया और मीना आदिवासी समुदाय की महिलाओं के द्वारा बनाये जा रहे उत्कृष्ट गुणवत्ता के हर्बल गुलाल, एलोवेरा जेल तथा आंवला कैंडी पर विशेष आवरण व उनके विरूपण जारी किए गए। इस क्रम में पोस्टमास्टर जनरल ने विद्यार्थियों और युवाओं को फिलेटली में रुचि बढ़ाने का आह्वान किया। गाैरतलब है कि आगामी 25 से 27 सितंबर तक फिलेटलिस्टों से जवाहर कला केंद्र, जयपुर में आयोजित होने वाली 5वीं राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी राजपैक्स 2023 में भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध भी किया गया।
रिपोर्ट/ फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article