Sunday, September 22, 2024

रोटरी क्लब जयपुर के द्वारा विभिन्न इंटरेक्ट क्लब स्कूलों के मध्य नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन

जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर के द्वारा इंटरेक्ट क्लबो के मध्य सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा दुर्गा प्रसाद शर्मा आई ए एस हिंदी नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन15 सितंबर को रोटरी भवन में आयोजित किया गया। अध्यक्ष रोटे उजास चंद जैन ने क्लब में पधारे सभी रोटेरियनस एवं इंटरेक्टर्स का स्वागत किया। निर्णायक मंडल में डॉ श्रुति अखिल जैन, श्रीमती रेणु अग्रवाल एवं श्रीमती अपर्णा वैश्य को स्वागत करते हुए रोटरी दुपट्टा पहनाया। इंटरेक्ट चेयरमैन रोटे श्रीकिशन शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को नियमो से अवगत कराया। मंच संचालन डायरेक्टर रोटे शिल्पा बेंद्रे के द्वारा किया गया। नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागी इंटरेक्ट क्लब विद्यालय रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल,भारती विद्या भवन विद्याश्रम, टैगोर विद्या भवन मानसरोवर, टैगोर विद्या भवन शास्त्री नगर, श्री माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिलक नगर, यूनिवर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल , चिल्ड्रनस एकेडमी बनी पार्क, टैगोर पब्लिक स्कूल वैशाली नगर, सेंट टेरेसा स्कूल निवारू रोड, विमुक्ति गर्ल्स स्कूल, सेंट टेरेसा स्कूल मानसरोवर, सुरेंद्र पब्लिक स्कूल, श्री पद्मावती जैन बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 150 इंटरेक्टर्स ने अपना प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को रोटरी प्रमाण पत्र भेंट किए गए। प्रोग्राम में जीतने वाले प्रथम रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल विवेक विहार के छात्र एवं छात्रों को चल वैजयंती, द्वितीय स्थान पर टैगोर विद्या भवन शास्त्री नगर एवं तृतीय स्थान पर टैगोर विद्या भवन मानसरोवर को रोटरी मोमेंटो उपाध्यक्ष रोटे महेंद्र शर्मा एवं उनके परिवार के द्वारा भेंट की गई।
सचिव रोटे पीयूष जैन ने प्रोग्राम की शानदार सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article