Sunday, November 24, 2024

दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र चूलगिरी ट्रस्ट बावनगजा के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

इंदौर। बड़वानी से 9 किलोमीटर दूर बावनगजा के नाम से प्रसिद्ध जैन तीर्थ के 16 ट्रस्टियों के चुनाव चुनाव बावनगजा में संपन्न हुए। निर्वाचित दृष्टियों एवं पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह में बावनगजा तीर्थ के प्रांगण में संपन्न हुआ। ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंदौर एवं बीकानेर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कॉटन उद्योगपति विनोद दोषी, कार्य अध्यक्ष शेखर पाटनी,महामंत्री नरेश मामा एवं कोषाध्यक्ष अजीत पाटनी के साथ सभी ट्रस्टियों को शपथ विधि अधिकारी हंसमुख गांधी इंदौर ने रोचक तरीके से पद के साथ क्षेत्र के प्रति समर्पण,विकास,विश्वास और श्रद्धा की शपथ दिलाई।
मंगलाचरण स्नेहा पहाड़िया ने किया, भगवान आदिनाथ के चित्र का अनावरण सुनील जैन सनावद,व सौरभ पाटौदी इंदौर ने किया एवं एवं चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन शपथ अधिकारी हंसमुख गांधी, ट्रस्टी श्री जैनेश झांझरी एवं राजा धामनोद ने किया। इस अवसर पर निमाड़ एवं इंदौर से कई समाज श्रेष्टि उपस्थित थे। विनोद दोषी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राजेंद्र महावीर, अशोक दोषी, आजाद जैन बीड़ी वाले, प्रकाश पहाड़िया, जिनेंद्र कासलीवाल अखबार वाले, इंदौर एवं सोनल गंगवाल और डॉक्टर जैनेंद्र जैन एवं राजेश जैन दद्दू ने दोषी को बधाई दी। स्मरणीय है कि बावनगजा के नाम से प्रसिद्ध जैन तीर्थ सिद्ध क्षेत्र है एवं वहां विश्व की सबसे बड़ी भगवान आदिनाथ की हजार वर्ष प्राचीन 84 फीट ऊंची प्रतिमा चूलगिरी पहाड़ी पर विराजमान है। तीर्थ की व्यवस्था दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र चूलगिरी ट्रस्ट बावनगजा द्वारा की जाती है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article