Saturday, November 23, 2024

विश्वकर्मा जयपुर में राजपूत समाज की बैठक में सामाजिक, शैक्षणिक व राजनेतिक गतिविधियों पर हुई चर्चा

जयपुर। सीकर रोड स्थित सरस्वती बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल उद्योग विहार प्रांगण में राजपूत सभा जयपुर महानगर के तत्वावधान में विश्वकर्मा क्षेत्र के समाज बंधुओ व वार्ड इकाई पदाधिकारीगण की उपस्थिति में राजपूत सभा जयपुर के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई के मुख्य अतिथि में व राजपूत सभा जयपुर महानगर के अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड की अध्यक्षता में सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष राम सिंह चन्दलाई ने राजपूत सभा भवन के कार्यों व गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कई क्षेत्रों में समाज की बड़ी आबादी के बावजूद समाज को उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व राष्ट्रीयकृत दलों द्वारा नहीं दिया जाता है। राजपूत सभा महानगर के अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ ने बताया कि समाज सुधार के तहत सामाजिक कुरीतियों व फिजूलखर्चो को खत्म करने, महिला शिक्षा, स्वरोजगार, संस्कार, सत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने व सामाजिक संगठनो को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। तभी समाज का विकास में समाज जागृत होगा। इस तरह की चर्चा के लिए शीघ्र ही जयपुर के सात विधान सभा क्षेत्रवार समाज की बैठकों का लगातार आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय सभा के अध्यक्ष प्रताप सिंह ,सहसचिव मोहन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह व जितेंद्र सिंह, महानगर उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह, महामंत्री फतेह सिंह, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह ,सहसचिव नरेंद्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अशोक सिंह, जितेंद्र सिंह, जगमोहन सिंह, वार्ड नंबर 4 अध्यक्ष शंकर सिंह महामंत्री कुलदीप सिंह, आयुवान सिंह, दशरथ सिंह ,ओंकार सिंह डावरा, प्रहलाद सिंह ,लक्ष्मण सिंह, शंभू सिंह, बलवीर सिंह दयाल सिंह सहित भारी संख्या में प्रबुद्धजन व मातृ शक्ति उपस्थित थे। मंच का संचालन प्रताप सिंह शेखावत ने किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article