रावतसर। स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान की ओर से समग्र शिक्षा योजना के तहत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल की अध्यक्षता में जिले के विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आज संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जिले के 122 बच्चों अभिभवकों ने भाग लिया । सहायक परियोजना समन्वयक पुरुषोत्तम दास शर्मा ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों में बहुत प्रतिभा छिपी हुई है जरूरत उनको निखारने की है। दुलीचंद शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इन बच्चों को अगर समय पर सम्बलन मिले तो वह किसी से पीछे नहीं रहेंगे।
एसीबीईओ मुकेश कुमार सोनी ने बच्चों को प्रशंसा स्वरूप अभिवादन कर इनका मनोबल बढ़ाया, बाल कल्याण समिति के चेयरमैन जितेंद्र गोयल ने कहा कि इन बच्चों से अपने को विशेष लगाव रखना चाहिए ! वार्ड पार्षद भगवती प्रसाद ने भी बच्चों की प्रशंशा की , इस खेल कूद गतिविधि में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, एकल गायन सामूहिक गायन , रस्साकसी, चम्मच दौड़, ब्रेल पठन लेखन, ब्लाइंड चेस , गुबारा फोड़ प्रतियोगिता, ट्राई साइकिल दौड़ हुई जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय को पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी भाग लेने वाले बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में कार्यक्रम अधिकारी किरण बाला, डीसी सतीश वर्मा, भागमल सैनी , भगवानदास ,राहुल, रवि कौशिक,ज्योति, तनीषा, सुमन , पंकज सहित अन्य विशेष शिक्षको ने भाग लिया ।आरपी कुलदीप कुमार, दिनेश सैनी का कार्यक्रम व्यवस्था में विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यदेव राठौड़ ने सभी का आभार प्रकट किया व प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी की प्रशंसा की ।