रत्नेश जैन बकस्वाहा/डोंगरगढ़ (चंद्रगिरि)। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चंद्रगिरि (डोंगरगढ़) छत्तीसगढ़ में पावन वर्षायोग में विराजमान परमपूज्य राष्ट्रसंत, संतशिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ससंघ के श्री चरणों में श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि जी की कमेटी ने बुधवार 13 सितम्बर को श्रीफल अर्पित करते हुए नैनागिरि तीर्थ क्षेत्र की प्रगति, समवशरण रचना , पार्श्वनाथ देशना स्थली के विशाल भव्य मंदिर व मनोज्ञ जिनबिम्बों तथा देश के अद्वितीय षडखंडागम श्रुत मंदिर आदि के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए आगामी दिनांक 04 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक विविध कार्यक्रम के साथ होने जा रहे पंचकल्याणक महोत्सव हेतु मंगल आशीष हेतु निवेदन किया, परम पूज्य आचार्य श्री ने मुस्कुराते हुए दोनों हाथों से मंगल आशीर्वाद प्रदान किया, इसके साथ ही आचार्य श्री ने नैनागिरि पदार्पण हेतु भी आशीर्वाद दिया। साथ ही संघस्थ मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज, श्री निरामय सागर जी महाराज, मुनि श्री चंद्र सागर जी महाराज को क्षेत्र की जानकारी विस्तार पूर्वक देते हुए मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के मंत्री राजेश रागी, प्रबंध समिति के मंत्री देवेन्द्र लुहारी, उपाध्यक्ष सुखानंद शाह, संयुक्त मंत्री वीरेन्द्र सिंघई ,उप मंत्री सुरेश चंद्र गूगरा आदि शामिल रहे।