इंजिनियर अरुण कुमार जैन
स्वंत्रता की हीरक जयंती,
सुखद बयार इक लायी.
हिंदी को अपनाया सबने,
विश्व पटल पर छायी.
कश्मीर से कन्याकुमारी,
अब सब इसको जानें,
गुजरात से अरुणाचल तक,
इसको अपना मानें.
यूरोप से ऑस्ट्रेलिया तक,
भी पहचान बढ़ी है,
भारतवासी सब जो इसके,
इसकी शान बढ़ी है.
टी. वी., यू ट्यूब, फेसबुक ने,
जन जन तक पहुँचाया,
श्री अटल, मोदी, योगी ने,
इसका मान बढ़ाया.
महामहिम भी जन जन के संग,
अब यह जन जन की भाषा,
नेह, प्रेम, ममता, करुणा की,
हिंदी नव परिभाषा.
हीरक जयंती हिंदी दिवस पर,
भारत, भारती वंदन,
संस्कृत की प्यारी बेटी,
कोटि कोटि अभिनन्दन.