जयपुर। रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर द्वारा स्वाध्याय धार्मिक तंबोला व स्वाध्याय प्रश्नोत्तरी 15 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज फेडरेशन अध्यक्ष राकेश – कल्पना विन्दयका ने इंदौर से ऑन लाइन अंक निकाल कर किया , इसके पश्चात, अनिल – शशि जैन IPS, सुरेंद्र – मृदुला पांड्या, नवीन – शशि सेन जैन, यश कमल संगीता अजमेरा, अतुल- नीलिमा बिलाला , उमराव मल – कुसुम संघी , विपुल- नीलम बांझल इंदौर, सुशील- सुषमा पांड्या इंदौर, जम्बू- नीता धवल उज्जैन, विनय- अनीता जैन, जबलपुर सुरेश- कनक जैन बांदीकुई, सीमा बड़जात्या, द्वारा प्रति दिन अंक निकाले गये रीजन महासचिव निर्मल – सरला संघी ने बताया कि प्रतिदिन मंगलाचरण से कार्यक्रम का आगाज किया गया , श्रीमती श्वेता जैन पाटनी , श्रीमती श्वेता छाबड़ा, निधि लुहाडीया, अशनी जैन, बृशा जैन, नव्या जैन सोगानी, रिहांक्षी जैन विनायका नीतू जैन, श्वेता छाबड़ा, शुभ छाबड़ा, दीया जैन आदि ने नृत्य के द्वारा मंगलाचरण कर किया।
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर द्वारा वीर ग्रुप के संयोजन अध्यक्ष नीरज रेखा जैन व उनकी टीम द्वारा इस पवित्र भाद्रपद मास में स्वाध्याय धार्मिक तंबोला व स्वाध्याय प्रश्नोत्तरी का आनलाइन whatsup ग्रुप के माध्यम से दिनाँक 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खिलाया गया । रीजन कोषाध्यक्ष रीजन अधीनस्थ सभी ग्रुप के सदस्य इसमें भाग ले रहे थे। प्रतिदिन 6 अंक निकाले गए, जिन पर स्वाध्याय कराया गया तथा शाम को तत्वार्थ सूत्र पर प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रीजन कार्याध्यक्ष सुनील – सुमन बज ने बताया कि स्वाध्याय प्रश्नोत्तरी की पठन सामग्री पहले दिन व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी गई व सभी सदस्य इसका अध्ययन करके अगले दिन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भाग लिया व अनेक पुरूस्कार जीते।संयोजक नीरज रेखा जैन ने बताया कि रीजन का उद्देश्य इस पवित्र भाद्रपद मास में सभी सदस्यों के मध्य स्वाध्याय का अध्ययन कराया गया व जैन धर्म का प्रचार प्रसार किया गया। रीज़न के सभी ग्रूप जयपुर मैन, गुलाबी नगर , आदिनाथ , नवकार ,जैन भारती, मैत्री , डायमंड , पार्श्वनाथ , वात्सल्य , पिंक पर्ल , तीर्थंकर , ब्लू स्टार , संगिनी फ़ार एवर , सम्यक् , वीर , स्वस्तिक , सन्मती , विराट , आदि ग्रुपों का आभार व्यक्त किया गया।