Saturday, September 21, 2024

श्री मेवाड़ वागड़ प्रांतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा महासभा का अधिवेशन सम्पन्न

सामाजिक कुरीतियों काे प्रतिबंधित करने के निर्णय सर्वसम्मति से पारित

ऋषभदेव, उदयपुर। श्री मेवाड़ वागड़ प्रांतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा महासभा द्वारा स्वर्ण जयन्ती वर्ष के तहत जनरल महाअधिवेशन बाहुबली विहार उदयपुर में ऐतिहासिक सफलता के साथ आयोजित किया गया। महासभा अध्यक्ष लक्ष्मीलाल बोहरा ने बताया कि इस अधिवेशन में सम्पूर्ण 37 गांवाें से महिला-पुरूष एवं युवक-युवतियों ने अपार संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करातें हुए, इसे ऐतिहासिक बनाया। आयोजक समाज उदयपुर के अध्यक्ष सुमति प्रकाश वालावत ने बताया कि धार्मिक संस्काराें के साथ सर्व प्रथम ध्वजाराेहण एवं पाण्डाल उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। ध्वजाराेहण निवर्तमान अध्यक्ष अशाेक कुमार नश्नावत परिवार लोहारिया द्वारा किया गया एवं पाण्डाल उद्घाटन सभी पूर्व अध्यक्ष के करकमलों से सम्पन्न हुआ। समाराेह में प्रथम बार सभी अतिथि महिलायें बनी, मुख्य अतिथि सराेज बोहरा उदयपुर, समाराेह अध्यक्ष शकुन्तला काेठारी खैरवाडा, अतिविशिष्ठ अतिथि सागर देवी फान्दाेत, विशिष्ठ अतिथि शशि देवी डवारा एवं श्रीमती धर्मिष्ठा लिखमावत थी। उदयपुर महामंत्री कचरूलाल जैन रामगढ ने बताया कि प्रथम सत्र में जनरल खुला अधिवेशन आयोजित हुआ । जिसमें पूर्व एजेण्डा अनुसार सामाजिक कुरीतियों काे बन्द करने हेतु बिन्दुवार चर्चा की गई जिसमें कई महिलाओं एंव युवकाे ने अपने विचार व्यक्त कियें कुरीतियों पर सर्व सम्मति से प्रतिबन्ध लगाते हुए, सभी उपस्थित जन समुदाय द्वारा संकल्प पत्र भर कर अनुमाेदना की गई। प्री वेडिंग एंव प्रीशुट पर तुरन्त प्रभाव से प्रतिबन्ध रहेगा। महिला संगीत का भव्य स्टेज कार्यक्रम एवं काेरियोग्राफर न हाेकर सामान्य स्तर पर घर परिवार के साथ ही हाेगा। विजातीय एवं अर्न्तजातीय विवाह पर अनुशासनात्मक कार्यवाही ।विवाह विच्छेद तलाक के बढते प्रकरणों पर कमेटी गठित कर समझौते के प्रयास करने एंव मनोवैज्ञानिक तरीके से विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क काउन्सलिंग दिलाना । जाे पक्ष दाेषी है उस पर संविधान अनुसार कार्यवाही कर निलंबित करना।
मृत्य भोज एवं इस अवसर पर बर्तन व लिफाफे भेट करने की प्रथा काे पुनः कठोरता से लागु किया जायेंगा। प्रीतिभोज स्वरूचि भाेज में भाेजन अपव्यय काे राेकने हेतु भोजन काे सीमित करने हेतु स्थानीय समाजो काे 30 दिन का समय देकर सुझाव मांगे गये। युवक-युवतियों के लिए चिन्तन शिविर व संस्कार शिविराें का अलग-अलग स्थानाे पर आयोजन किया जायेगा। महामंत्री कचरूलाल जैन द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। द्वितीय सत्र् के प्रारम्भ में मंचासिन अतिथियों का परिवार सहित स्वागत बहुमान किया गया। महासभा अध्यक्ष लक्ष्मीलाल बोहरा उदयपुर द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करतें हुए उपस्थित जनसमुदाय काे बताया कि समाज में एकता लाने व विभिन्न अनावश्यक व्यय काे सीमित करने के लिए एक ही उपाय है कि महासभा स्तर से सामुहिक विवाह कार्यक्रम पुनः प्रारम्भ किया जायें। इस हेतु मंच से घाेषणा करते हुए कहां कि अभिजीत मुर्हत् बसन्त पंचमी पर उदयपुर में विशाल स्तर पर सामुहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। युवा परिषद् के अध्यक्ष हितेष भंवरा ने बताया कि निवर्तमान महासभा , महिला परिषद् व युवा परिषद् के पदाधिकारियों का बहुमान कर भावभीनी विदाई देते हुए उनके द्वारा समाज काे दियें गये समय हेतु आभार प्रदर्शित किया।तत्पश्चात् शपथ ग्रहण समाराेह का आयोजन किया गया जिसमें महासभा पदाधिकारियों काे समाराेह अध्यक्ष शकुन्तला काेठारी द्वारा, महिला परिषद् पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि सराेज बोहरा द्वारा एवं युवा परिषद् पदाधिकारियों काे उदयपुर अध्यक्ष सुमति प्रकाश वालावत द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।
समाराेह काे संबोंधित करते हुए समाराेह अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला काेठारी ने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया की समाज में बदलाव महिला की जागरूता से ही आ सकते है। हम मातृ शक्ति काे निश्चित रूप से समाज व देश के उत्थान के लिए कार्य करना है। महिला परिषद् अध्यक्ष लक्ष्मी देवी बोहरा एवं महामंत्री अनिता वणावत तथा युवा परिषद अध्यक्ष हितेष भंवरा एवं महामंत्री रविन्द्र वोरा द्वारा समाराेह को संबोधित किया गया। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित वक्ता श्रीमती डॉं. कल्पना जैन प्राेफेसर मनोविज्ञान सुखाडिया विश्वविद्यालय द्वारा समाराेह काे संबोधित करते हुए बताया गया कि हमे समाज सुधार तथा युवक-युवतियों काे मुख्य धारा में लाने, जैन संस्कृति अनुसार ढालने के लिए वैज्ञानिक तरीकाें से समझाना हाेगा। उन्होने समाज के लिए एवं विवाह विच्छेद व पारिवारिक समस्याओ पर पुरी टीम द्वारा निःशुल्क सेवाएं देने की बात कही। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजमल काेठारी द्वारा किया गया। समाराेह काे भुपेन्द्र वालाावत , प्रदीप गनाेडिया , चिराग काेठारी, वीर प्रकाश जैन , प्रकाश सिधंवी, रामेश चन्द्र केराेत, महामंत्री उदयपुर समाज, निवर्तमान अध्यक्ष अशाेक कुमार नश्नावत लोहारिया , युवा परिषद् महामंत्री रविन्द्र वोरा , राजमल नायक , प्रकाश वणावत, ने भी संबोधित किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article