साजो से होगा दश लक्षण विधान
जयपुर। दिनांक 19 सितंबर से 28 सितंबर तक होने वाले 10 दिवसीय दस लक्षण महापर्व की तैयारी आदिनाथ जैन मंदिर विवेक विहार में प्रारंभ कर दी गई है दस लक्षण पर्व के संयोजक दीपक सेठी ने बताया कि 19 तारीख से शुरू होने वाले दस लक्षण पर्व मे इस बार आचार्य सुनील सागर जी महाराज के संघस्थ ब्रह्मचारिणी पूर्णिमा दीदी एवं जय श्री दीदी के निर्देशन में दस लक्षण महापर्व मनाया जाएगा एवं संगीतकार मनोज जैन एंड पार्टी,संजय जैन लाडनूं के सानिध्य में संगीतमय विधान पूजा एवं संगीतमय आरती का आयोजन किया जाएगा, एवं दस लक्षण पर्व के 10 दिनों में महिला मंडल के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति दी जाएगी । समाज अध्यक्ष अनिल जैन (आईआरएस) ने बताया कि हम सब को सौहार्दपूर्ण वातावरण में दस लक्षण पर्व के कार्यक्रम को सफल बनाना है । दस लक्षण पर्व के दौरान समस्त पदाधिकारी , कार्यकारिणी के सदस्यगण, महिला मंडल टीम होने वाले कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाएं। संयोजक दीपक सेठी ने 10 दिवसीय दस लक्षण पर्व में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी । इस अवसर पर सचिव सुरेंद्र पाटनी, कोषाध्यक्ष पारस छाबडा़, सहसचिव नरेश जैन मेड़ता, उपाध्यक्ष भागचंद पाटनी ,अरुण पाटनी, सुबोध पहाड़िया, नरेंद्र जैन निखार वाले ,महेश जैन कोटा, राजमती देवी पाटनी, मैना कासलीवाल, शशि जैन पूर्व डीवाईएसपी,अमित ठाेलिया, पदमचंद जैन मंडावरी, मनोज कासलीवाल ,अशीष शाह ,संजय पापड़ीवाल,मनोज कासलीवाल, अनिल पाटनी,महिला मंडल की अध्यक्ष सरला बगड़ा,सचिव अलका पांडया, महिला मंडल कोषाध्यक्ष सुनीता कासलीवाल , रिंकू सरावगी, रौनक बगड़ा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।