Saturday, November 23, 2024

150वीं वर्णी जन्म जयंती महामहोत्सव का शंखनाद, हंसेरा ग्राम से

सागर से 600 लोग पहुंचे वर्णी जी की जन्मस्थली, शिलान्यास कार्यक्रम में

मनीष विद्यार्थी/सागर। परम पूज्य क्षुल्लक गणेश प्रसाद जी महाराज की कर्म स्थली सागर की वर्णी संस्थान विकास सभा के तत्वावधान में वर्णी जी की जन्म स्थली हँसेरा (मड़वरा) जिला ललितपुर उ.प्र. में स्टेचू वेदिका शिलान्यास के पावन अवसर पर वर्णी भवन मोराजी से, 25 तूफान गाड़ी से 600 से ज्यादा लोग पहुंचें। आध्यात्मिक संत, प्रवचनकार, टीकाकार,समाज सुधारक , देश भक्त, शिक्षाविद् जैन शिक्षा के प्रचार- प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अनेक शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक परम उपकारी संत पूज्य गणेश जी महाराज की 150 वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर ,जन्म स्थली पर अपार जन समूह के बीच मंत्र उच्चारण पूर्वक स्टेचू वेदिका शिलान्यास की समस्त मांगलिक क्रियाएं वर्णी संस्थान सभा के विशिष्ट संरक्षक प्रतिष्ठाचार्य पं. ज्ञानचंद जी प्राचार्य जी पं. विजय कुमार जी शास्त्री, पं. देवेंद्र कुमार जी शास्त्री सौंरई, प्रतिष्ठाचार्य पं. जीवंधर जी शास्त्री अध्यक्ष प्रतिष्ठाचार्य पं. हरिश्चंद्र जी शास्त्री प्रतिष्ठाचार्य आनंद जी शास्त्री पं. अभिषेक जी शास्त्री द्वारा संपन्न कराई गई। वेदिका की प्रथम शिला रखने का सौभाग्य संतोष कुमार जी पटना छोटी शिला पं. श्री आनंद कुमार जी शास्त्री, पं. श्री विजय कुमार जी शास्त्री, श्रीमती सपना राजेश बड़ा बाजार, श्रीमती आरती विनोद दिवाकर एवं श्री पदमचंद झीली वालों को प्राप्त हुआ।
मोरा जी सागर में विराजमान पूज्य आर्यिका मां सौम्यनंदिनी जी की प्रेरणा से सागर से विशाल जन समूह मदनपुर, गिरारगिरी, हँसेरा तथा मड़ावरा की यात्रा पर पहुंचा वर्णी जी के वैराग्य निमित्त मड़ावरा मंदिर के दर्शनों का सौभाग्य भी प्राप्त किया तथा विद्या वाटिका मडावरा में विराजमान आर्यिका श्री धारणा मति माता जी ससंघ का भी आशीर्वाद प्राप्त किया। वर्णी जी के कुटुंब जनों से भी भेंट की। सागर के अलावा साडूमल विद्यालय छात्र एवं शिक्षक ,बंडा, मड़ावरा,सौंरई ,सेसई ,बरायठा, दलपतपुर, शाहगढ़ आदि से श्रद्धालु जन शामिल हुए।कार्यक्रम में ग्रामीणों के बीच धर्म की अपूर्व प्रभावना हुई और सभी ने अपनी सहभागिता दी । छोटे से ग्राम जहां के पूज्य गणेश प्रसाद वर्णी जी देशभर में धर्म प्रभावना की इस जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया जिसे सुनकर सभी आश्चर्य एवं प्रसन्न चित् हुए और ग्रामवासी भंडारा में शामिल हुऐ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री डॉ. क्रांत कुमार जी सराफ अध्यक्ष ,संतोष कुमार जी पटना , मंत्री श्री मुकेश जी, मड़ावरा वर्णी विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. शिखरचंद जी सिलोनिया श्री कंछेदी लालजी ट्रस्टी श्री वर्धमान कुमार जी श्री कमल कुमार जी प्रबंधक श्री राजेश कुमार जी मंत्री श्री दीपक कुमार जी कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार जी साडूमल संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार जी शास्त्री, श्री मानक चौक वाले, श्री प्रदीप जी सेमरा, वर्णी संस्थान विकास सभा के कार्य अध्यक्ष श्री संजय कुमार जी ढाना, श्री विमल जी शास्त्री पाटन, उपाध्यक्ष श्री सुरेश जी शास्त्री केवलारी, श्री करोड़ी लाल जी शास्त्री बंडा, सनत कुमार जी बंडा, अशोक जी रजपुरा, श्री राजेंद्र जी दलपतपुर, श्री सुनील जी केवलारी श्री विनोद जी सौंरई,श्री चंद्रेश जी शास्त्री ग्वालियर श्री दुलीचंद जी सिमरिया श्री सुनील कुमार जी दलपतपुर मनीष जी विद्यार्थी सागर ,श्री त्रिलोक जी मड़ावरा, सपना राकेश बड़ा बाजार श्रीमती आरती विनोद दिवाकर श्री पदम चंद जी झीली वाले आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष करने वाले ग्रामवासी परिवार सोन सिंहटी ,सुमेर ठाकुर ,श्रीमती रानी छत्रपाल सिंह जी प्रधान ग्राम पंचायत हँसेरा, एवं श्री पटेरिया जी परिवार को सम्मानित किया गया। धर्म प्रभावना यात्रा का गिरारगिरी तीर्थ क्षेत्र की कमेटी, श्री मदनगढ़ तीर्थ क्षेत्र की कमेटी तथा मड़ावरा जैन समाज की कमेटी एवं ग्रामवासी हंसेरा द्वारा सभी का स्वागत किया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article