अनिल पाटनी/अजमेर। श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का 62 सदस्यीय दल अपनी दो दिवसीय जैन यात्रा सकुशल सम्पन्न कर सोमवार को सवेरे 4 बजे अजमेर लौट गया। इस दौरान सिरोही स्थित पंच तीर्थ – अभिनव महावीर धाम सुमेरपुर, जिरावला पार्श्वनाथ, भैंरू तारक, पावापुरी व स्वर्ण मंदिर फालना के दर्शन किये। यात्रा के सह संयोजक संजय – अनिता सोनी ने बताया कि यात्रा के अंतिम पड़ाव पर जंवाई बांध के सेणा गांव में लेपर्ड (तेंदुआ) सफारी का भी लुत्फ उठाया। सेणा गॉंव में हाल ही के वर्षा में चट्टानी भू-भाग पर जीप सफारी का आरम्भ हुआ है। स्थानीय नागरिक हूपेन्द्र व अक्षय बताते हैं कि यहॉं 6 लेपर्ड है। जवॉंई बांध के पानी के इर्दगिर्द पसरे जंगल व चट्टानी भूभाग पर सफारी का आयोजन हो रहा है, जहॉं 60-70 जीपों का संचालन होता है। सफारी का आनन्द लेकर लौटे ज्योति बैद, इंदू जैन, अनिश जैन, बिमल गट्टी, प्रमोद सोगानी, शैलेन्द्र जैन, विनय गदिया, अनिल दोषी आदि बताया कि चट्टानी भूभाग पर जीपों का टेढ़ी मेढ़ी होकर चलना लेपर्ड सफारी को और रोमांचित बना दिया। संजीव जैन, अमन पाटनी, कृतिक जैन, मेघा जैन, साक्षी सालगिया, अलका जैन आदि के बिल्कुल बगल से लेपर्ड गुजरा तो खुशी, डर, रोमांच के मिलेजुले भावों से तरंगित हो उठे। ऑंखे भय और रोमांच से चमक उठी। ग्रुप के अध्यक्ष सुनिल दोषी व अमित बैद ने बताया कि सफारी के दौरान चट्टानी टेकरी पर सभी के लिए सूर्यास्त से पूर्व सामुहिक भोज की भी व्यवस्था की गई जो कि सभी को खूब पंसद आई। इससे पूर्व पहले दिन दल ने बर स्थित गढ़गिरवर पर जलपान के साथ फोटोग्राफी, अभिनव महावीर धाम स्थित दीर्घाओं में जैन दर्शन से रूबरू, 30 फीट उॅंची, विशाल व भव्य कलात्मक प्रतिमा तथा भैरू तारक में पहाड़ की तलहटी में स्थित भगवान पार्श्वनाथ की मनोज्ञ प्रतिमा के दर्शन किये। सांयकालीन आरती जिरावला में की गई। दूसरे दिन जीव मैत्री धाम पावापुरी में गायों की सेवा-पानी में करीब ढेड घंटा बिताया। नरेश गंगवाल ने यहॉं पार्श्वनाथ जिनालय में अपने भजनों की सरिता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। फालना स्थित स्वर्ण जिनालय भी सभी को खूब भाया। यहॉं रत्न जड़ित भगवान पार्श्वनाथ की बहुत ही मनोहारी प्रतिमा है। शाम सभी की लेपर्ड सफारी पर बीती। ट्रीप को सआनन्द सम्पन्न कराने में अंकुर बड़जात्या, अशोक गदिया, सुनिल काला, विनय बाकलीवाल, राजकुमार पाटौदी, गणपत जैन, अनिल गंगवाल, अनिल सालगिया, मनिष जैन, सुरेन्द्र सेठी, राकेश अजमेरा, सोनू जैन, अजय जैन, अनिल पाटनी आदि का सहयोग रहा। ट्रीप के सआनन्द सम्पन्न होने पर ग्रुप अध्यक्ष सुनील दोषी ने सभी का आभार जताया।