Sunday, September 22, 2024

जैन जागृति बालक मंडल के बच्चों के द्वारा जिन प्रतिमाओं का किया मार्जन

फागी। कस्बे में आर्यिका श्रुतमति माताजी, आर्यिका सुबोध मति माताजी ससंघ धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रही है। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू ने अवगत कराया कि आज आर्यिका ससंघ के पावन सानिध्य में फागी में संचालित जैन धर्म रक्षक पाठशाला के बच्चों की प्रेरणा से फागी के प्राचीन जिनालय श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर नसियां में जैन जागृति बालक मंडल के बच्चों द्वारा जिनालय की समस्त वेदियों को13- 14 साल के बालकों के द्वारा साफ किया गया बाद में सभी जिन प्रतिमाओं का मार्ज़न किया गया । कार्यक्रम के संयोजक निखिल लावा ने बताया कि इन किशोर बच्चों का यह पहला कार्य है, ओर बताया कि आगामी दस लक्षण प्रारंभ्भ होने से पहले इन बच्चों का अगला उद्देश्य फागी के सभी सातों जिनालियों में पांच-पांच केसरिया अथवा एक एक पचरंगी ध्वज लगाकर धर्म की प्रवाहना बढ़ाना है ।
इस कार्य में आर्यन जैन कठमाना, अनव जैन गिंदोडी, आदित्य जैन कलवाड़ा, अनंत जैन टीबा, आर्जव जैन नला, अतिशय जैन मोदी, आदिश जैन एवं जैन जागृति बालिका मंडल से अधरवी जैन पीपलू, आर्ची जैन मोदी, नव्या जैन डेठानी मोक्षी जैन बावड़ी सहित सभी बच्चे बच्चियां शामिल थे।इस कार्य से समाज के सोहनलाल झंडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष अनिल कठमाना, विनोद कलवाडा, सुरेंद्र बावड़ी, मितेश लदाना, कमलेश चौधरी, त्रिलोक पीपलू तथा राजाबाबु गोधा सहित सभी पदाधिकारियों ने बच्चों की धार्मिक भावनाओं से प्रभावित होकर धार्मिक गतिविधियों में आगे बढ़ने हेतु मनोबल बढ़ाते हुए धन्यवाद दिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article