उदयपुर। मार्तंड फाउंडेशन और महाराष्ट्र समाज उदयपुर द्वारा आयोजित इको फ्रेंडली माटी के गणपति बनाने की कार्यशाला रविवार को सम्पन्न हुई। इसमें पुणे से आए कलागुरु श्रीकृष्ण केशव काटे ने बड़ी सरल विधि से माटी के गणपति बनाने और प्राकृतिक रंगों से रंगने और सजाने की प्रक्रिया सिखाई। इस दौरान कलागुरु काटे ने पर्यावरण से जुड़ी कई ज्ञान की बातें भी साझा की। मार्तंड फाउंडेशन की किरण जानवे ने बताया कि सबने अपने हाथ से निर्मित सुन्दर गणपति के सृजन का आनंद उठाया। महाराष्ट्र समाज के सचिव उल्हास नेवे ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य आगामी 19 सितम्बर को श्री गणेशोत्सव के प्रारंभ होने पर घर गली मोहल्ले में ईको फ्रेंडली गणपति पूजन प्रयोजनार्थ स्थापित करने और अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन करने की परम्परा से युवापीढी और बच्चों को जोड़े रखने तथा श्रीगणेशोत्सव की पवित्रता की जागरूकता पैदा करना था।
रिपोर्ट/फोटो : योवंत माहेश्वरी