Sunday, November 24, 2024

अभा नामदेव छीपा, टाँक दर्जी समाज की महापंचायत 24 को

मानसरोवर, वीटी रोड मैदान में होगा आयोजन, समाज के कल्याण से जुड़ी विभिन्न मांगों पर होगा मंथन

जयपुर। अखिल भारतीय नामदेव छीपा, टाँक दर्जी समाज की ओर से 24 सितंबर रविवार को मानसरोवर स्थित वीटी रोड मैदान में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान प्रान्तीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष और महापंचायत के मुख्य आयोजक अशोक गोठरवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आगामी महापंचायत में प्रदेश में वस्त्र रंगाई, छपाई, सिलाई कला बोर्ड की स्थापना करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसके अलावा देवउठनी एकादशी पर संत नामदेव महाराज की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना, ओबीसी की जातिगत जनगणना कर जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने, नामदेव समाज के कल्याण हेतु रंगाई,छपाई एवं सिलाई करने वाले व्यक्तियों को ऑटिज्म कार्ड के साथ सरकारी लाभ में हिस्सा दिए जाने की मांग भी राज्य सरकार के सामने प्रमुखता से रखी जाएगी। राजनीतिक नियुक्तियों में नामदेव छीपा समाज की भूमिका का निर्वहन करना, पूरे भारतवर्ष में नामदेव समाज की जनसंख्या 12 करोड़ से ज्यादा है लेकिन राजनीतिक दलों में समाज की भूमिका न के बराबर है इसलिए समाज राजनीतिक पार्टियों में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर समाज को प्रतिनिधित्व देने, युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सिलाई, छपाई और रंगाई का कौशल प्रशिक्षण दिए जाने, हस्तकला संरक्षण बोर्ड की स्थापना करने और लोकसभा तथा विधानसभा में समाज को अधिकतम प्रतिनिधित्व देने की मांग भी प्रदेश सरकार से जाएगी। समाज के सर्वांगीण कल्याण के लिए जयपुर में शैक्षणिक कार्य हेतु 50 बीघा एवं प्रत्येक जिले में पांच-पांच बीघा भूमि का रियायती दरों पर आवंटन करने की मांग भी प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस में अखिल भारतीय नामदेव टाँक क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग रुणवाल, महापंचायत के राष्ट्रीय संयोजक नीरज मोनू ऐंचारा, प्रचार मंत्री रमेश छीपा, सुरेश टांक (बाटू) अध्यक्ष विठ्ठल नामदेव फाउंडेशन, कुंज बिहारी तोणगरिया और राम रतन धनोपिया भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article