जवाहर कला केंद्र में जयपुर म्यूजिक फेस्टिवल का रंगारंग समापन
जयपुर। जयपुर म्यूजिक फेस्टिवल 2023 में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और फर्स्ट इंडिया के चैनल हेड जगदीश चंद्रा ने देशभर से जयपुर आए आर्टिस्टों को सम्मानित किया। जयपुर संगीत महाविद्यालय की तरफ से सारंगी अवार्ड 2023 पाने वालों में श्रुति मिश्रा ,सुधाकर दवे, हरीश कुमार कत्थक , निधि बैराठी, करण सिंह चौहान ,रानू शर्मा, प्रशांत अजमेरा, भैरवी जोशी, जितेंद्र राणा, विक्रम राव, पंडित महेंद्र शंकर डांगी, अर्चना सिंह, रीना प्रधान, अंजू शर्मा, प्रीति भार्गव राजीव सिंह, रजनी ग्रोवर, विनीता शर्मा, सोनू कंवर, हसीन वारसी, निष्ठा अग्रवाल भट्ट, और दीपक शर्मा शामिल रहे। जयपुर के जवाहर कला केंद्र में शनिवार और रविवार को दो दिन आयोजित हुए जयपुर म्यूजिक फेस्टिवल में जगदीश चंद्रा ने मुंबई से आई कथक नृत्यांगना भैरवी जोशी का सम्मान करते हुए कहा कि लोक कलाओं से जुड़कर युवा पीढ़ी उन्हें आगे बढ़ने का काम कर रही है यह अच्छी बात है। उन्होंने जयपुर संगीत महाविद्यालय के सारंगी अवार्ड से देशभर से चुनिंदा कलाकारों को सम्मानित करने के इस प्रयास की सराहना की। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जोर्ज जोसेफ ने भी म्यूजिक फेस्टिवल में कलाकारों की प्रस्तुतियां देखी और अंत में प्रसिद्ध नृत्य कलाकार विक्रम राव एवं कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर स्पेशल गेस्ट राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के सीईओ पी आर शर्मा और संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष अशोक पांड्या ने भी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। जवाहर कला केन्द्र में आयोजित इस 2 दिवसीय म्यूजिक फेस्टिवल में कला और संगीत की शानदार शख्शियतों का जमघट लगा है। जयपुर संगीत महाविद्यालय की तरफ की आयोजित जयपुर म्यूजिक फेस्टिवल 2023 के पहले दिन शनिवार को डांस, म्यूजिक और वादन क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने परफार्मेंस दी। दूसरे दिन संडे को दोपहर में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक जवाहर कला केंद्र में ही एक से एक परफॉर्मेंस हुई। जिसमें राजस्थानी गाने, डांस, कथक और शास्त्रीय संगीत के महारथियों ने एक दर्जन से अधिक दमदार प्रस्तुतियां दी। उनकी प्रस्तुतियों के दौरान सभागार दर्शकों की तालिया से गूंजता रहा। कार्यक्रम में सबसे अहम योगदान नृत्य गुरू राजेंद्र राव का रहा। उन्होंने बेहतरीन कोर्डिनेशन किया। जयपुर संगीत महाविद्यालय के सेक्रेटरी और फेमस आर्टिस्ट राम शर्मा ने बताया कि हर वर्ष जयपुर म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन कराते हैं। कार्यक्रम में नृत्य, गायन और वादन की प्रस्तुतियां हुई। रविवार को मुख्य कार्यक्रम में कलाकारों भैरवी जोशी, श्रुति मिश्रा, महेन्द्र शंकर डांगी, हसीन वारसी, अंजु शर्मा, रानू शर्मा और हैदर अली समेत जयपुर संगीत महाविद्यालय की स्टूडेंट ने दमदार परफॉर्मेंस दिखाई। बिन्नी ग्रुप के चेयर पर्सन विकास बैराठी की वाइफ फेसम कथक नृत्यांगना निधि बैराठी की परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी कि एक पल के लिए लगी नहीं रहा था कि वह किसी बड़े घराने से हैं बल्कि मंझी हुई कथक आर्टिस्ट लग रही थी। कार्यक्रम में प्रायोजक बिन्नी फुटवियर से निधि बैराठी, राकेश ज्वैलर्स से संजय सोनी, न्यू इंडियन एकेडमी, सिरसी रोज जयपुर की डायरेक्टर अर्चना सिंह, एनडी स्टूडियाे से नरेंद्र समोता, शिव योगा सेंटर व श्री कृष्णा ट्रेडर्स से दीपक शर्मा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्हें कार्यक्रम में सहयोग के लिए मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया।