विराट वैश्य महापंचायत को सफल बनाने का लिया संकल्प
जयपुर। विराट वैश्य महापंचायत की ओर आयोजित मैराथन दौड़ वैश्य समाज के सभी घटको के सहयोग से ऐतिहासिक रूप से सफल रही। इस आयोजन में युवा, पुरुष, महिला और बुजुर्ग इत्यादि सभी आयुवर्ग के लोगों ने पूरे उत्साह व ऊर्जा के साथ अभूतपूर्व हिस्सा लिया। प्रदेश संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि मैराथन दौड में भारी संख्या में धावकों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। मैराथन का एक हिस्सा जब राम लीला मैदान पहुंचा, उस समय दूसरा हिस्सा महावीर पब्लिक स्कूल ग्राउंड मे था। मैराथन के सदस्यों के जुम्बा करने के बाद दीपप्रज्वलन किया गया। कमेटी के 15 सदस्यों ने शांति के प्रतीक के तौर पर 2000 गुब्बारे उड़ाए । इसके बाद महोत्सव के अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। एक जैसी पोशाक पहने 201 महिलाओं ने कलश के साथ दौड़ का स्वागत किया। करीब 400 महिलाएं मैराथन का प्रतिनिधित्व करते हुए कदम ताल के साथ सबसे आगे चल रही थीं। मैराथन के स्वागत के लिए ढोल नगाड़े व बैंड वादकों के साथ साथ सम्पूर्ण वातावरण ही वैश्य एकता जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो रहा था। मैराथन महावीर स्कूल से शुरू होकर जय क्लब, एम.आई रोड, किशनपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। मार्ग में जगह जगह समाज के अनेक संगठनों व संस्थाओं ने पुष्प वर्षा की। प्रदेश प्रवक्ता कमल बाबू जैन और विनोद कोटखावादा ने बताया कि जो व्यक्ति पैदल दौड़ में चलने में सक्षम नहीं थे उनके लिए 25 खुली जीप एवं 50 ई-रिक्शाओं की व्यवस्था भी की गई थी। साथ ही रामलीला मैदान पर ही प्रतिभागियों के लिए नाश्ते के पैकेट, पानी की व्यवस्था रखी गई। यहां मशहूर संगीतकार रविन्द्र उपाध्याय के गीतों पर समाजबंधु मस्ती से झूम उठे। इस मौके पर गुप्ता ने वैश्य समाज के सभी घटकों से आह्वान किया कि वैश्य समाज अब जागृत हो चुका है। उसी का आज नजारा यहां देखने को मिला है कि पूरे भारतवर्ष में पहली बार ऐसी विशाल मैराथन रैली निकाली है। इसकी कल्पना उम्मीद से भी परे रही । यह हमारी एकता और संगठन शक्ति का परिचायक है। इसी कड़ी में 17 सितंबर को महापंचायत का आयोजन वीटी रोड मानसरोवर पर होगा। I इसमें जयपुर एवं पूरे राजस्थान प्रदेश से लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। समारोह अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने समाजबंधुओं का आह्वान करते हुए कहा कि समाज बंधुओ को संगठित हो एकता और समय-समय पर अपनी शक्ति का परिचय देना आवश्यक है । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मंच पर आसीन महानुभावों का एवं दौड़ को सफल बनाने वाले सभी समाजबंधुओ का धन्यवाद दिया। मैराथन दौड़ में प्रमुख रूप से माहेश्वरी समाज के केदार भाला, दिगम्बर जैन समाज से उमराव मल संघी, सुभाष चन्द जैन , प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा,श्वेतांबर जैन समाज से महेन्द्र सिंघवी, खंडेलवाल समाज से डॉ दिनेश सेठी, सुरेश पाटोदिया, चंद्र प्रकाश बटवारा, अग्रवाल समाज से ध्रुवदास अग्रवाल, एन के गुप्ता, गोपाल गुप्ता, विजयवर्गीय समाज से महेश विजयवर्गीय एवं महावर समाज से नरेश गुप्ता पहुंचे। पूर्व विधायक कालीचरण सर्राफ , मोहनलाल गुप्ता, विधायक अशोक लाहोटी, उपमहापोर ग्रेटर पुनीत कर्णावत, भाजपा नेता संजय जैन, पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल, जयपुर समन्वयक प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा,महिला शक्ति में अनुराधा माहेश्वरी, संतोष फतेहपुरिया, शकुंतला विजयवर्गीय सहित कई गणमान्य लोग मंचासीन रहे।