Saturday, September 21, 2024

जयपुर प्लोग रन में क्लीन जयपुर फिट जयपुर का सन्देश

जयपुर। एस के वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट और जयपुर रनर्स के संयुक्त तत्वावधान में प्लॉगमैन ऑफ़ इंडिया के नाम से मशहूर रिपु दमन के साथ आज जयपुर वासियों ने प्लॉगिंग करते हुए जयपुर की सड़को से बड़ी मात्रा में कचरा उठाया। एस के वर्ल्ड हेल्थ एन्ड वैलनेस फेस्ट के को फाउंडर मुकेश मिश्रा ने कहा की महात्मा बुद्ध कहते थे कि अपने शरीर को स्वस्थ रखना भी एक कर्तव्य है। अगर आपका शरीर स्वस्थ नहीं होगा, तो आप अपने मन को अच्छा और साफ़ नहीं रख पाएंगे। यानी सेहतमंद शरीर में ही साफ मन का वास होता है। जयपुर रनर्स क्लब की अध्यक्ष डॉक्टर साधना आर्या ने बताया की प्लोग रन की शुरुआत हवामहल से हुई जहां सभी को ग्लव्स और थैलियां दी गयी और रिपु दमन ने प्लोग करने की टेक्निक समझायी जिसमें एक्सरसाइज के साथ कचरा उठाने के तरीके बताये गए, तीन किमी के प्लोग रन में पार्षद रजत विश्नोई, एस के वर्ल्ड हेल्थ एन्ड वैलनेस फेस्ट के को फाउंडर मुकेश मिश्रा , जयपुर रनर्स के को फाउंडर रवि गोयनका, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा सहित जयपुर रनर्स क्लब के मेंबर्स ने शिरकत की और शहर को स्वच्छ रखने की शपथ ली । एकत्रित कचरे को कचरा उठाने वाले वाहन में रखा। प्लॉगमैन ऑफ़ इंडिया के नाम से मशहूर रिपु दमन ने बताया की Plogging एक तरह की Jogging होती है जिसमे रास्ते में पड़े कचरे को उठाते जाते हैं , Plogging को वर्ष 2016 में स्वीडन के निवासी Erik Ahlstrom (एरिक आलस्ट्रोम) ने शुरू किया था । Plogging का मकसद लोगों को सेहत के प्रति जागरुक करना और पर्यावरण को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति दिलाना है । Plogging स्वीडिश भाषा के दो शब्द Plocka (प्लोका) और Jog (जॉग) से मिलकर बना है। Plocka का अर्थ होता है सामान उठाना . और Jog करने का मतबल है दौड़ना . यानी आप इसे ‘एक पंथ और दो काज’ कह सकते हैं . दौड़ने से जहां आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, वहीं सड़क पर पड़े कचरे को उठाने से पर्यावरण स्वच्छ बनेगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article