Saturday, September 21, 2024

आचार्य ज्ञानसागर युवा मंच द्वारा अतिशय क्षेत्र रैवासा में अभिषेक किए

सीकर/रैवासा। श्री दिगंबर जैन भव्योंदय अतिशय क्षेत्र रैवासा जैन मंदिर में रविवार को आचार्य ज्ञानसागर युवा मंच द्वारा बड़ी प्रक्षाल की गई, जिसमें मंदिर जी की साफ – सफाई मंच व समाज के अन्य सदस्यों द्वारा की गई । उल्लेखनीय है कि मंच के सदस्यों की पिछले 26 वर्षो से निरंतर इस कार्य में बढ़ चढ़कर सहभागिता रहती है। संजय बड़जात्या ने बताया कि रविवार को बड़ी प्रक्षाल में संजय बड़जात्या , सिद्दार्थ रारा , जीवन बड़जात्या, सुनील बड़जात्या, विकास लुहाड़िया, अशोक झांझरी , प्रवीण झांझरी , देवेन्द्र छाबड़ा, मनोज बज, अनुभव सेठी, गजेन्द्र ठोलिया, अनिल छाबड़ा , प्रदीप पाटनी , दीपक छाबड़ा, अजय सेठी , सुरेश सेठी , अंकुर छाबड़ा , विदेह दोषी , साहिल छाबड़ा , मनीष रारा , निखिल अजमेरा, रोबिन छाबड़ा , आवेश छाबड़ा, चिरायु गंगवाल, निशांत गंगवाल, अंकित छाबड़ा , कार्तिक पहाड़िया, दीपक काला, अंशु काला, पदम सेठी, विनोद दीवान, अनिल दीवान, संजय पाटोदी, पुनीत छाबड़ा, विकास अजमेरा , प्रदीप लालास , हरीश बड़जात्या , प्रियंक गंगवाल ने सहयोग दिया । रैवासा कमेटी महामंत्री सुनील बड़जात्या ने बताया कि रविवार को शांतिधारा का सौभाग्य जीवनलाल सुशील कुमार सुनील कुमार बड़जात्या व सुरेश कुमार रितिक कुमार सेठी मिरण वाले परिवार को मिला । समाज के विवेक पाटोदी ने बताया कि रविवार को श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर सहित शहर के विभिन्न जैन मंदिरों में भी बड़ी प्रक्षाल हुई । जैन धर्म अनुसार भाद्रपद माह बहुत महत्वपूर्ण होता है । इस माह में जैन समाज के सदस्यगण प्रत्येक जैन मंदिर की बड़ी प्रक्षाल करते हैं , इस दौरान मंदिर की संपूर्ण साफ – सफाई और मंदिर जी में विराजित तीर्थंकर प्रभु के अभिषेक व विशेष शांतिधारा की जाती है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article