जयपुर। इंडियन फेडरेशन ऑफ जनरल इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन (IFGIAA) राजस्थान रिजन का चतुर्थ अभिकर्ता महासम्मेलन आज शनिवार 9 सितम्बर को नारायणा अस्पताल, जयपुर के सहयोग से बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर मे आयोजित किया गया। IFGIAA राजस्थान रिजन के अध्यक्ष रविन्द्र गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि IFGIAA के संस्थापक अध्यक्ष बसवराज , विशिष्ट अतिथि के सी लोकेश (सेक्टरेरी जनरल एवं भारत सरकार की GI कॉन्सिल मेंबर) बैंगलोर से उपस्थित हुए और साथ ही पूर्व न्यायधीश गोपाल गुप्ता, महानगर टाइम्स के संस्थापक डां गोपाल शर्मा , दैनिक नवज्योति के डायरेक्टर हर्ष चौधरी, यूनाइटेड इंडिया इन्श्योरेन्श के GM (महाप्रबंधक मार्केटिंग) हंस राज गंगवाल, न्यू इण्डिया इन्सुरेंस के रीजनल मैनेजर बी सी सेठी एवं ओरिएंटल इन्सुरेंस के रीजनल मैनेजर गौरव नानकानी भी उपस्थित हुए।
संगठन रिजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सवाई सिंह भाटी जी एवं उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में नारायणा अस्पताल के राष्ट्रीय मार्केटिंग प्रमुख डा. विनित सिक्का, फैसिलिटी डायरेक्टर बलविंदर सिंह वालिया व अन्य महत्वपूर्ण अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम मे संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं राष्ट्रीय सचिव सुधीर गुप्ता एवं राजस्थान रिजन के अध्यक्ष रवींद्र कुमार गौड, रिजन महामंत्री सुनील कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियो का माला, शाल, साफा व मौमेन्टे देकर स्वागत किया। संगठन ने राजस्थान रिजन की ओर से संगठन के 551 सदस्यो के लिए 5 लाख की ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट पालिसी ली गई जिसका चैक GM गंगवाल को दिया, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि आने वाले समय मे एजेंट्स के लिए काफी बदलाव आ रहे है IRDA बीमा सुगम ला रहा है जो एजेंट्स के लिए नुकसानदायक है। केंद्र सरकार से सभी बीमा प्रीमियम पर GST हटाए जाने मांग कर रहे है।
रिजन कोषाध्यक्ष सौरभ गोधा ने बताया कि महासम्मेलन मे जयपुर एवं सीकर,अजमेर, ब्यावर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड, भीलवाड़ा, अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ आदि जगहो के लगभग 1000 अभिकर्ता साथियों ने हिस्सा लिया ओर आज ही अयोजन स्थल पर ही 100 साथियों ने वार्षिक एवं 40 अभिकर्ताओं ने संगठन की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के अंत में संगठन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सवाई सिंह भाटी एवं उपाध्याक्ष आलोक श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं अभिकर्ताओ एवं कार्यक्रम में सहयोग करने वाली संस्थाओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मंच संचालन प्रीति सक्सैना ने किया।