Saturday, September 21, 2024

बेलनगंज में लगाया गया प्रथम विशाल जांच शिविर

आगरा। रविवार को श्री आदिवीर वात्सल्य संस्थान बेलनगंज आगरा के के द्वारा आगरा के बेलनगंज स्थित 6/109 पारमार्थिक सेवा केन्द्र पर विशाल प्रथम जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आगरा के अनुभवी प्रतिष्ठित डाक्टरों द्वारा लगभग 150 से अधिक मरीजों के सभी प्रकार के बीमारियों की जाँच मात्र तथा आधुनिक मशीनों द्वारा व पैथकाइड लैब के माध्यम से अनेको मरीजों के सैंपल लिए गये। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया| इस अवसर पर आये हुए अतिथिजनों द्वारा श्री आदिवार वात्सल्य संस्थान संयोजक व उनके संयोजक गोपीचंद जैन के अथक पुनीत कार्यों की सराहना की तथा भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। इस कार्यकम की अध्यदाता वरिष्ठ समाजसेवी निर्मल मोठ्‌या जी ने की तथा संचालन समाजसेवी मुकेश कुशवाह ने किया| इस अवसर पर डा मयूर गुप्ता,डा रोहित जैन, डा०शुभांजलि सेन, डा०विवेक शर्मा,डा अमृता शुत्ता, डा फलकिया समर,प्रियांशु बडजात्या, सुशील जैन,शशिकांत जैन,आशीष सोनी,अशोक कुमार,सौरभ बैनाड़ा, विजय बैनाड़ा ,सचिन पौडार,संदीप पाटनी, गिरीश निगम पूर्व पार्षद दीपक खैरे,पार्षद अनुराग चतुर्वेदी, डॉक्टर अरविन्द जैन होम्योपैथिक आशा सोनी,शशि बैनाडा,संध्या गोधा,राजेन्द्र जैन (एडवोकेट), सहित अनेकों समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मीडिया संयोजक शुभम जैन

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article