Monday, November 25, 2024

गोठी स्कूल में हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

अमित गोधा/ब्यावर। वर्द्धमान ग्रुप के तत्वावधान में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित भंवर लाल गोठी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्यावर के विद्यालय प्रांगण में आज हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इंटर हाउस की ये प्रतियोगिता जूनियर वर्ग जिसका विषय “हिंदी का अनिवार्य विषय होना उचित अथवा अनुचित” जबकि सीनियर वर्ग के लिए “चुनाव में नोटा की उपयोगिता उचित अथवा अनुचित” के साथ आयोजित की गई जिसमे लगभग 16 बच्चों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपनी बात मनवाने के लिए अपने तरकश के खूब तीर चलाए और जानदार तर्कों के साथ अपनी बात को रखा। निर्णायक के रूप में विद्यालय के उप प्राचार्य धर्मेंद्र शर्मा, श्रीमती रेणु कोठारी एवं श्रीमती निर्मला माली ने अपनी भूमिका निभाई और परिणाम घोषित करते हुए नियंत्रक ललित कुमार लोढ़ा ने बताया कि प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग और जूनियर वर्ग में एक बार फिर से टैगोर हाउस के विद्यार्थियों ने अपनी वाकपटुता से विद्यालय प्रांगण को तालियों से गुंजायमान कर अपना परचम लहराया। सीनियर वर्ग के पक्ष में टैगोर हाउस की गुणांशी जैन प्रथम, आनंद सिंह छाबड़ा द्वितीय रहे जबकि विपक्ष में सुभाष हाउस की प्रियांशी जैन प्रथम एवं सोहम बाबेल द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग के पक्ष में टैगोर हाउस के अरनव जैन प्रथम सुभाष हाउस की विदिशा जैन द्वितीय रहे जबकि विपक्ष में प्रथम स्थान अशोका हाउस की मिशा शर्मा एवम द्वितीय स्थान सुभाष हाउस की निशिता सांखला ने हासिल किया। मंच से प्रतियोगी विद्यार्थियों को धर्मेंद्र कुमार शर्मा एवं दीपक कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन के माध्यम से विशेष रूप से प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मैरी डेनियल एवम श्रीमती अंजली भार्गव द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख, निदेशक डॉ आर सी लोढा,नियंत्रक ललित कुमार लोढ़ा, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार शर्मा, उप प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्या श्रीमती सुनीता चौधरी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों का, विजेताओं और उप विजेताओं का, हाउस मेंटर्स अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ साथ अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article