जिम्मेदार मतदाता बनने की ली शपथ
अनिल पाटनी/अजमेर। जयपुर रोड स्थित सोफिया गर्ल्स कॉलेज (स्वायत्त) की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिला परिषद सोशल मीडिया ओरिएंटेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के सहयोग से राज्य विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान के महत्व और मतदाता के अधिकारों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेवकों ने संयोजक डॉ रुचि माथुर एवम् सिस्टर डॉ स्वप्ना जॉन के निर्देशन में मतदान के महत्व पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिला परिषद के मीडिया अधिकारियों के साथ कॉलेज के छात्राओं ने एक जिम्मेदार मतदाता होने की शपथ ली। मतदान तो करना ही हैं, लेकिन दूसरो को भी मतदान के लिए प्रेरित करना हर भारतीय का कर्तव्य हैं। मीडिया अधिकारी मीना शर्मा और डॉ. समीक्षा वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित किया। राजस्थान मिशन 2030 के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता पर वार्ता और भाषण प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। निर्णायक के रूप में लायंस क्लब की बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी थी। विजेताओं का उत्साहवर्धन कर पुरस्कृत किया गया। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य सिस्टर पर्ल ने सभी का आभार व्यक्त किया।