Sunday, November 24, 2024

राजस्थान के झुंझुनूं में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण शिविर आयोजित

जयपुर, रावतसर। राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिला मुख्यालय शहर झुंझुनूं स्थित डाइट यानी जिला शिक्षा एवम प्रक्षिषण संस्थान में 6 सितंबर 2023 को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय संदर्भ व्यक्ति प्रक्षिक्षण शिविर आयोजित होने की खबर है। राजस्थान राज्य के अंतर्गत माननीय झुंझुनूं जिला साक्षरता एवम सतत शिक्षा अधिकारी कुलदीप खरबास द्वारा व्हाट्स एप द्वारा प्रेषित साक्षरता विभाग के लेटर पैड पर अपने हस्ताक्षरों एवम मोहर युक्त प्रेस नोट में बताया कि 6 सितंबर 2023 को झुंझुनूं जिला मुख्यालय शहर झुंझुनूं स्थित डाइट परिसर में आयोजित उक्त एक दिवसीए संदर्भ व्यक्ति प्रक्षिशन एवम उजास प्रवेशिका आमुखीकरण कार्यशाला शिविर का उद्घाटन माननीय डाइट उप प्राचार्य सुशीला महला और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलसीसर राजेंद्र कुमार के कर कमलों से हुआ। शिविर उद्घाटन समारोह के प्रारंभ में जिला साक्षरता अधिकारी कुलदीप खरबास द्वारा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एवम शिविर का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया गया। मुख्य संदर्भ व्यक्ति कपिल कुमार प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनपुरा द्वारा उजास शिक्षण हेतु स्वयं सेवी शिक्षकों के लिए मार्गदर्शिका एवम महत्वपूर्ण जीवन कौशल की जानकारी अपने प्रस्तुतिकरण में दी गई। मुख्य संदर्भ व्यक्ति नरेंद्र चाहर द्वारा ऑफलाइन /ऑनलाइन कक्षा संचालन एवम सामाजिक चेतना केंद्र के बारे में प्रभावी प्रस्तुतिकरण दिया गया। जिला साक्षरता अधिकारी कुलदीप खरबास द्वारा लर्नर्स असेसमेंट टेस्ट,रिजल्ट शीट एवम पंजीयन फार्म की विस्तृत जानकारी संभागियों को प्रदान की गई। कार्य शाला के अंतिम सत्र में संभागीयों के साथ खुला सत्र आयोजित किया गया जिसमें जिला साक्षरता अधिकारी कुलदीप खरबास द्वारा संभागियोंं की जिज्ञासाओं का उत्तर दिया गया और संभागियो के साथ खुले सत्र में सार्थक और सुसज्जित करने वाली लाभान्वित करने वाली चर्चा की गई।उक्त कार्यशाला में झुंझुनूं जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ,प्रधानाचार्य एवम संदर्भ व्यक्ति तथा ब्लॉक साक्षरता समन्वयकों सहित कुल 47 (सेंतालिस )संभागीयो ने भाग लिया। शिविर के समापन पर माननीय झुंझुनूं जिला साक्षरता अधिकारी कुलदीप खरबास द्वारा सभी संभागियों को हार्दिक अभिनंदन करते हुए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

(हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा 8279020996 सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से )

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article