Saturday, November 23, 2024

पावन वर्षा योग 2023 के पोस्टर का हुआ भव्य विमोचन

भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह एवं चातुर्मास समापन व सम्मान समारोह 26 नवंबर 2023 को हर्षोल्लास से होगा सम्पन्न

फागी। कस्बे के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में विराजमान आर्यिका 105 श्री श्रुतमति माताजी, आर्यिका सुबोध मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में आज पावन वर्षा योग 2023 के पोस्टर का सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में भव्य विमोचन हुआ। कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि वर्तमान में आर्यिका संघ फागी कस्बे में धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रहा है, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा ने बताया कि उक्त आर्यिका संघ का फागी में तीसरी बार पावन वर्षा होने का सोभाग्य प्राप्त हुआ है, आर्यिका संघ का यह 49 वां पावन वर्षा योग विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ संपन्न होगा। समाज के महामंत्री कमलेश जैन चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में 13 नवंबर 2023 को 2550 वां भगवान महावीर निर्वाण उत्सव, वर्षायोग निष्ठापन व दीप मालिक पर्व ,26 नवंबर 2023 को भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा, इसी कड़ी में चातुर्मास समिति के महामंत्री विनोद जैन कलवाड़ा ने अवगत कराया की 7 दिसंबर 2023 को आर्यिका संघ का भव्य स्वर्ण 50 वां दीक्षा जयन्ति महा महोत्सव विभिन्न आयोजना के साथ सम्पन्न होगा, चातर्मास समिति के उपाध्यक्ष सुरेंद्र बावड़ी,एवं मितेश लदाना ने बताया कि कार्यक्रम में महावीर प्रसाद, रामावतार नवरत्नमल ,प्रेमचंद , दिलीप कुमार, अनिल कुमार, गणेश, मुकेश, विनोद,अमित एवं आशीष जैन कठमाणा परिवार ने चातुर्मास मंगल कलश स्थापना कर धर्म लाभ प्राप्त किया तथा प्रकाश चंद- विश्वलता, हितेश-सुरभि, कु.अनुष्का बजाज परिवार, श्रीमती चारोली देवी, सोहनलाल, महावीर प्रसाद, सत्येन्द्र कुमार,सुकुमार झंडा पूर्व (प्रधान) फागी, कैलाश चंद ,हनुमान प्रसाद, सीताराम, अशोक कुमार ,विनोद कुमार, भरत कुमार कलवाड़ा परिवार, पारसचंद, रमेशचंद, सुरेश कुमार, सुकुमार ,अशोक कुमार, मनोज कुमार, अक्षत जैन चौधरी परिवार, महावीर प्रसाद पूर्व (प्रधान) रमेश चंद ,विमलकुमार,महेंद्र कुमार,उत्तम कुमार बावड़ी वाला परिवार, जनों सहित सभी ने कार्यक्रम में प्रति एक माह भोजन पुण्यार्जक बनकर धर्म लाभ प्राप्त किया। इसी कड़ी में श्रीमती सौभाग देवी धर्म पत्नी स्व. प्रेमचंद ,महेंद्र कुमार-मंजू, सुरेंद्र कुमार -संगीता, नरेंद्र कुमार- रीना, रोहित कुमार- मुनमुन, अर्चित- वनिता एवं उदक गर्ग बावड़ी वाले परिवार जनों ने पूरे चातुर्मास में दूध पुण्यार्जक बनकर धर्म लाभ प्राप्त किया। समाजसेवी सोहनलाल झंडा ने बताया कि पावन चातुर्मास में सभी धार्मिक कार्यक्रम विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा प्रसिद्ध प्रतिष्ठाचार्य पंडित श्री कुमुद जी सोनी अजमेर के द्वारा संपन्न कराए जाएंगे,तथा सभी कार्यक्रम चातुर्मास व्यवस्था समिति फागी एवं सकल दिगम्बर जैन समाज फागी की अगुवाई में सम्पन्न होंगे। आज उक्त विमोचन में समाजसेवी सोहनलाल झंडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, शिखर चंद मोदी, धर्मचंद पीपलू, विनोद जैन कलवाड़ा, सुनील गंगवाल चकवाडा, रमेश चंद बावड़ी, सुरेंद्र बावड़ी, बाबूलाल पहाड़िया चौरू, माणक कासलीवाल, कमलेश जैन मंडावरा,पारस मोदी, सिद्ध कुमार मोदी, कमलेश जैन चौधरी, मितेश जैन लदाना, दीपक कलवाड़ा, त्रिलोक जैन पीपलू तथा राजाबाबु गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article