जयपुर. शाबाश इंडिया। श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के अन्तर्गत सन्त श्री सुधासागर आवासीय कन्या महाविद्यालय एवं आचार्य ज्ञानसागर महाविद्यालय एवं छात्रावास में छात्र एवं छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। जिसमें छात्र एवं छात्राओं के अलावा क्षेत्र के आस-पास की जनता को भी इस केन्द्र का लाभ मिलेगा। इस नवीन केन्द्र में टोंक क्षेत्र के पीएमओ के पद से रिटायर्ड डॉ. जगदीश नारायण (एम.बी.बी.एस, फिजीशियन) अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे। आवासीय कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं एवं ज्ञानसागर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र को संपूर्ण दवाईयों की नि:शुल्क व्यवस्था दानवीर श्रेष्ठी श्री उत्तम कुमार पाण्ड्या की ओर से प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. शीतल चन्द जैन, कार्याध्यक्ष प्रमोद पहाड़िया, मानमंत्री सुरेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष उत्तम कुमार पाण्ड्या, संयुक्त मंत्री श्री दर्शन कुमार जैन (बस्सी वाले), सदस्य मुकेश बैनाडा, प्रा. अरूण कुमार जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के मंत्री श्री सुरेश कुमार जैन ने आगन्तुकों का आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया।