प्रकाश पाटनी/भीलवाड़ा। नागोरी गार्डन स्थित माहेश्वरी समाज ट्रस्ट हॉल में जॉइंट स्मार्ट सिटी एवं लाइंस क्लब के तत्वाधान आयोजित समारोह में 16 शिक्षकों का भव्य सम्मान किया गया। शुरू में मीना लक्ष्यकर, नीतू यादव, रानी लक्ष्यकार द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी। जॉइंट्स के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं लाइंस के पूर्व रीजन चेयरमैन सुरेंद्र जैन ने कहा कि समाज में शिक्षक का स्थान महत्वपूर्ण है। पुस्तक सूचनाओं और संदेश दे सकती है। किंतु संदर्भों की तार्किक व्याख्या शिक्षक ही कर सकता है। शिक्षक भावी पीढ़ी का निर्माता निर्देशक होने के कारण वह अन्य समाजसेवियो की तुलना में अति विशिष्ट भी है। इस उपरांत मुख्य अतिथि ए.पी.सी सामग्र शिक्षा अभियान अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने शिक्षक नरेश कुमार व्यास, शिवकुमार वैष्णव, श्रीमती मैना गोधा पाटनी, श्रीमती मोनिका गर्ग, श्रीमती लक्ष्मी खटीक, श्रीमती लक्ष्मी चौहान, संगीतज्ञ कमलेश खोईवाल, श्रीमती रामगनी जिंनगर, श्रीमती विनीता शर्मा, श्रीमती मनीषा महेश्वरी, श्री भेरूलाल नायक, श्री दिनेश शर्मा, मंजू छिपा, दिव्या लोढ़ा, जगदीश चंद्र खटीक, रामनिवास रोनी को तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर भव्य सम्मान किया। मुख्य अतिथि सत्यनारायण ने शिक्षकों के उत्कृष्ट सेवाएं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कवि राजेंद्र गोपाल व्यास, ओम उज्जवल, शिवचरण शर्मा, रंजना चाहर द्वारा काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में जॉइंट्स स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष रामस्वरूप राठी, उपाध्यक्ष अनिल जैन, बिपिन शाह, सचिव अमित जैन, प्रवीण सेठी, पवन अग्रवाल, लाइंस क्लब मंगरोप शताब्दी के उपाध्यक्ष सुभाष दूदानी, सचिव स्वाति सोडाणी, पलक बहेडिया, राजेश पाटनी, एस.के.जैन आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन रामनिवास रोनी ने किया।