Sunday, September 22, 2024

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर द्वारा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला कर मनाया शिक्षक दिवस

शुद्धात्म प्रकाश भारिल्ल और सौरभ जैन रहे मुख्य वक्ता, जैन दर्शन आचार्य शांति पाटिल का हुआ सामाजिक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान

जयपुर। फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्व प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल की पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर द्वारा श्री टोडरमल स्मारक भवन के बाबू भाई सभागार, मंगल धाम में “व्यक्तित्व विकास कार्यशाला” का शानदार आयोजन किया गया। रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या ने बताया की इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर विश्व प्रसिद्ध Fortune लिस्ट के 500 पर्सनैलिटी में शामिल, ” शुद्धात्म प्रकाश भारिल्ल” तथा गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर 24 घंटे लगातार स्पीच देने का, प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर, ” सौरभ जैन” द्वारा अत्यंत सरल भाषा मे आकर्षक उच्चस्तरीय ज्ञानवर्धन किया गया। सभी श्रोता मंत्र मुग्ध होकर सुन रहे थे। दोनों प्रसिद्ध वक्ताओं का तिलक, माला, दुपट्टा, साफा, तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर तालियों की गूंज के बीच ससम्मान सम्मानित किया।
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन के सदस्यों, ग्रुपों के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष की उपस्थिति में जैन दर्शन के प्रख्यात मूर्धन्य विद्वान “शांति जी पाटिल प्राचार्य” श्री टोडरमल दिगंबर जैन सिद्धांत महाविद्यालय जयपुर का सामाजिक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप मे तिलक, माला पहनाकर, शाल उड़ाकर एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सभी ने उनके दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने संक्षिप्त किन्तु हृदय को छुने वाला मार्मिक उद्बोधन दिया व फेडरेशन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर टोडरमल स्मारक ट्रस्ट के महामंत्री परमात्मा प्रकाश भारिल्ल का गौरवमई सानिध्य रीजन को प्राप्त हुआ। रीजन महासचिव निर्मल संघी ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में अनिल कुमार जैन IPS, सुरेंद्र – मृदुला पांड्या, नवीन – शशि सेन जैन, यश कमल संगीता अजमेरा, सीमा बड़जात्या, सरला संघी, सुनील कुमार बज,सुरेश जैन बांदीकुई, मोहन लाल गंगवाल, सतीश बाकलीवाल, बसंत जैम, श्रीमती शकुंतला बिनायक्या, राकेश- समता गोदिका, गिरीश जैन, विनोद सुशीला बड़जात्या, रमेश छाबड़ा, अजित जैन, डॉ इंद्र कुमार जैन, राजेन्द्र- सुशीला सेठी, राजेन्द्र बाकलिवाल, पवन ठोलिया, महावीर बिनायक्या, अतुल – सुधा छाबड़ा श्रीमती कोशलया जैन एवं अनेक ग्रुप के सदस्य महानुभावों की ओजस्वी उपस्थिति रही।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article