फागी। कस्बे के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर,बीचला मंदिर,मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर ,पारसनाथ जैन मंदिर , चंद्रप्रभु नसिया, चंद्रपुरी तथा त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर सहित परिक्षेत्र के चकवाड़ा, चोरू, नारेड़ा, मंडावरी, मेहंदवास, निमेड़ा, लदाना, के जिनालयों में जैन धर्म के 16 वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का गर्भ कल्याणक महोत्सव भक्ति भाव के साथ जोर शोर से मनाया गया। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने मीडिया को अवगत कराया कि कार्यक्रम में इससे पूर्व अभिषेक, शांतिधारा एवं अष्टद्रव्यों से पूजा हुई, तथा पूजा के दौरान भगवान शांतिनाथ के गर्भ कल्याणक दिवस पर सामूहिक रूप से भक्ति भाव के साथ अर्घ्य चढ़ाया गया, गर्भ कल्याणक दिवस पर सभी की सुख- समृद्धि एवं शांति की मंगलमय कामना की गई। कार्यक्रम में फागी जैन समाज के कैलास कलवाडा,सोहनलाल झंडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सुरेश सांघी, हरकचंद पीपलू, सुरेश मांदी,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा,टीकम गिंदोडी,सोभाग सिंघल, रमेश बावड़ी,कन्हैया लाल सिंघल, रतननला,पारस नला, सुरेश डेठानी, शिखर मोदी, राजेंद्र कलवाडा,धर्म चंद पीपलू, महेंद्र बावड़ी, कमलेश सिंघल, धर्मचंद मोदी,विनोद मोदी,कमलेश चोधरी , त्रिलोक पीपलू, तथा राजाबाबु गोधा सहित सभी श्रावक जन उपस्थित थे।