जयपुर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप कुमार सिंह कासलीवाल के पुण्य स्मृति दिवस पर दिनांक 3 से 5 सितंबर के अवसर पर फेडरेशन के केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश व राजस्थान रीजन के मार्गदर्शन के अनुरूप दिगम्बर जैन सोशल गुलाबीनगर ग्रुप जयपुर द्वारा 03 सितम्बर को दुर्गापुरा गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया गया। कार्यक्रम में फेडरेशन के राष्ट्रीय परामर्शक अनिल जैन राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेन्द्र पांड्या,ग्रुप अध्यक्ष सुनील सुमन बज ग्रुप सचिव विनोद सुशीला बड़जात्या , महावीर पांड्या, कैलाश शशि पाटनी, चेतन जैन, विजय जैन, प्रवीण उमा सेठी, धर्म चंद छाबडा, अशोक कुसुम जैन व सुनील मीना काला भी उपस्थिति रहे। दिनाँक 04 सितंबर को रीजन द्वारा आयोजित भट्टारकजी की नसियां में रिद्धि सिद्धि मंत्रों के सहित भक्तामर के 48 श्लोकों के कार्यक्रम में सुनील बज, विनोद सुशीला बड़जात्या, पदम चंद भावसा, कैलाश शशि पाटनी, महावीर पांड्या ने भी प्रज्वलित दीपक अर्पित किया। दिनाँक 5 सितम्बर को जैन भवन महावीर नगर में द्वादश वर्षीय संस्कृति स्वाध्याय पाठ्यक्रम श्रमण संस्कृति सँस्थान साँगानेर के आचार्य अजित जैन का सम्मान फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेन्द्र पांड्या द्वारा तिलक लगाकर , दुपट्टा ओढ़ाकर फेडरेशन के राष्ट्रीय परामर्शक एवं जैन मन्दिर महावीर नगर के अध्यक्ष अनिल जैन रिटायर्ड आईपीएस द्वारा किया गया। माल्यार्पण शीतल कटारिया, रतनलाल कोठारी ने शाल ओढ़ाकर तथा सुनील बज, विनोद सुशीला बड़जात्या , महावीर पांड्या ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । पंडित राजेश जैन गंगवाल का सम्मान अनिल जैन आईपीएस ने माल्यार्पण कर कियाl महावीर पांड्या ने दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।पंडित राजेश जैन ने कहा कि आजकल के शिक्षक अपने जीवन निर्वाह के लिए अध्यापन का कार्य करते है, जबकि पंडित अजित जैन जीवन निर्वाह के साथ समाज के निर्माण का कार्य भी करते हैं। अजित जी जैन द्वारा दुर्गापुरा जैन मंदिर में प्रतिदिन पाठशाला चलाते हैं। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य राजेन्द्र छारेडा, श्रीमती मर्दुला पांड्या, सुशीला बड़जात्या, श्रीमती शशी जैन,श्रीमती शैलबाला छाबड़ा, श्रीमती मुन्नादेवी पांड्या उपस्थित थे।अंत मे सुनील बज अध्यक्ष ने महावीर नगर जैन समाज का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये आभार प्रकट किया।