Saturday, November 23, 2024

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह एवम भक्तामर स्तोत्र पाठ का भव्य आयोजन

शिक्षक बी एल गोदिका का उनकी समाज के प्रति सेवा के लिए सम्मान कर आशीर्वाद लिया

जयपुर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप कुमार सिंह कासलीवाल के पुण्य स्मृति दिवस मनाया देश एवम शिक्षक दिवस पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति जयपुर द्वारा भव्य समारोह का श्री दिगंबर जैन मंदिर संघी जी सांगानेर में आयोजन किया गया। ग्रुप अध्यक्ष राकेश समता गोदिका ने बताया कि फेडरेशन संस्थापक अध्यक्ष कासलीवाल के पुण्य स्मृति दिवस* के अवसर पर ग्रुप द्वारा 3 सितंबर को गोशाला चारा वितरण ,4 सितंबर को पूजा का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में 5 सितंबर 23, मंगलवार को रात्रि 7.30 बजे से सन्मति ग्रुप द्वारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह के अंतर्गत शिष्यों के चहेते, अनुशासन को सर्वोपरि मानने वाले महावीर स्कूल सी – स्कीम के पूर्व प्राचार्य बी एल गोदिका का सम्मान किया गया। समन्वयक राजेश – रानी पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ समता गोदिका द्वारा नमोकर मंत्र के वाचन से हुआ। उसके पश्चात ग्रुप परामर्शक दिनेश गंगवाल ने शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी दी। संरक्षक दर्शन बाकलीवाल ने अपने संस्मरण सुनाए तथा गोदिका जी के बारे में बताया। रानी – राजेश पाटनी ने शिक्षक दिवस पर ग्रुप सदस्य ज्योति – संजय छाबड़ा द्वारा लिखित सुंदर कविता का वाचन किया। उपस्थित सदस्यों ने गोदिका जी व श्रीमति सुमन गोदिका का माल्यार्पण कर, दुपट्टा पहना कर, सम्मान किया। समन्वयक राजेश – रानी पाटनी ने बताया कि ग्रुप अध्यक्ष राकेश समता गोदिका व कार्याध्यक्ष मनीष – शोभना लोंग्या ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। सम्मान समारोह के तुरंत बाद भक्तामर के 48 श्लोको का वाचन किया तथा ये निर्णय लिया कि प्रत्येक माह प्रथम सप्ताह में शहर के अलग अलग मंदिरो में भक्तामर पाठ का वाचन किया जायेगा। समारोह में दर्शन- विनिता जैन, राकेश सांघी, मनीष – शोभना लोंग्या, अनिल – निशा सांघी, राजेश – रानी पाटनी, कमल – मंजू ठोलिया, राजेश – जेना गंगवाल , दिलीप – प्रमिला जैन, पंकज – नीना जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे। अंत में ग्रुप अध्यक्ष राकेश गोदिका ने सभी का आभार वक्त किया तथा “रविवार10 सितंबर को चुलगिरी पर होने वाली पूजा विधान” के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article