Saturday, September 21, 2024

सोलह कारण आराधना से लोक कल्याण की भावना भाए: आचार्य श्री आर्जव सागर जी

सुभाष गंज में हो रहा है लोक कल्याण विधान

अशोक नगर। महान सोलह कारण की आराधना करते हुए आप लोग लोक कल्याण की भावना भा रहे हैं हम ऐसी भावनाओं से तीर्थकर प्रकृति का वंध कर सकते हैं इन भावनाओं में संवेग भावना से सहित व्यक्ति जब रत्नत्रय में हर्षित होता है रत्नत्रय में हर्षित होना संवेग है जो दुःख से डरेगा वह रत्न त्रय को पाकर आनंदित होगा सब चीजें आपके सामने है आप लोग आनंद कब लेते हैं आपको तो ऐ सी भवन में आंनद आता है एकांत में जंगल हो पर्वत के शिखर की ऊंचाई पर ध्यान लगाने पर ऐसी अनुभूति होती है जिसे शब्दों में बांधा नहीं जा सकता पर्वत की चोटी पर बैठ कर जिन्होंने परम पद को प्राप्त किया उनका ध्यान करते हुए ध्यान करने का आनंद अलग है उक्त आश्य के उद्गार आचार्य श्रीआर्जवसागर जी महाराज ने सुभाषगंज मैदान में धर्म सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
आचार्य भगवंत ने सभी समाज जनों को आशीर्वाद दिया हैं: विजय धुर्रा
इसके पहले मध्य प्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि हम सब लोग संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ के चरणों में गये और आचार्य श्री को श्री फल भेंट कर नगर में चल रहे चातुर्मास व लोक कल्याण महा मंडल विधान की जानकारी दी तो आचार्य श्री सभी को आशीर्वाद देते हुए धर्म वृद्धि का मंत्र प्रदान किया उन्होंने कहा कि अच्छी चीजों को हमेशा याद रखें और बुरी बातो को भुला दे । हमेशा अच्छा सोचें अच्छा करें इस दौरान आज विधान के विशेष पात्र डॉ सुगन चन्द्र एवं कैलाश चन्द्र जैन का सम्मान कमेटी के अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद कोषाध्यक्ष सुनील अखाई प्रमोद मंगलदीप अजित वरोदिया ने किया वहीं विधान के अर्घो का समर्पण भक्तो ने किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article