लाडनूं। शिक्षक दिवस के अवसर पर जैन पाठशाला के बच्चों ने पाठशाला में मनमोहक सजावट की व पाठशाला के शिक्षक जैन धर्म दर्शन के विख्यात विद्वान डॉ. सुरेंद्र जैन को उपहार देकर सम्मानित किया व आशीर्वाद लिए। समाज के सदस्य व पाठशाला से जुड़े राज पाटनी ने बताया कि लगभग 30 वर्षों से लाडनूं के प्राचीन दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर के पास सरावगी भवन में संचालित हो रही जैन पाठशाला में समाज के बच्चों को जैन धर्म दर्शन व संस्कृति व संस्कारों की गहन शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पाठशाला से शिक्षित होकर निकले विद्यार्थी चाहे वे स्थानीय हो अथवा देश विदेश में प्रवास कर रहे हो वे जैन धर्म के सिद्धांतों व नीति नियमों व संस्कारों से कभी भी विलग नहीं होते है। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र जैन ने शिक्षक दिवस व गुरु-शिष्य के बीच के रिश्ते की महत्ता पर प्रकाश डाला व बच्चों को सदैव धर्म के मार्ग पर चलते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करने व उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।