Saturday, November 23, 2024

जन्माष्टमी पर नन्हे-मुन्नों ने धरा राधा-कृष्ण का वेष

शिक्षक दिवस पर जेसीआई ने दिए पुरस्कार
मनोज नायक/मुरैना।
मां स्वास्ति इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने धार्मिक थीम पर आधारित गतिविधियों में राधा-कृष्ण बनकर भागीदारी की। जो बच्चे विजयी घोषित हुए उन्हें जेसीआई मुरैना जागृति की ओर से पुरस्कार दिए गए। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्राइमरी स्टैंडर्ड के बच्चों के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की माखनचोरी लीला का मनोहारी चित्रण भी किया। कुछ बच्चों ने राधा-कृष्ण के साथ गोपियाँ बनकर रास नृत्य किया और कन्हैया को झूला भी झुलाया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को जेसीआई मुरैना जागृति की अध्यक्ष ज्योति मोदी, सारिका सिंघल, बीनू अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष भारती मोदी, अंजना शिवहरे ने पुरस्कार प्रदान किये। पुरस्कार पाने वाले बच्चों में आराध्या जैन, लाक्षा जैन, जाह्नवी गुप्ता, पलक अग्रवाल, प्रियांसी माहौर, प्रिंस माहौर के नाम शामिल हैं। जन्माष्टमी के साथ स्कूल में शिक्षक दिवस भी मनाया गया। सबसे पहले स्कूल की डायरेक्टर भावना जैन ने सभी बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में बताया और कहा कि एक आदर्श शिक्षक हमारे जीवन को सही दिशा देता है। इसलिए शिक्षकों का सदैव सम्मान करना चाहिए। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने शिक्षक दिवस पर कविताएं और स्पीच दी। कई बच्चे अपने साथ शिक्षकों के लिए गिफ्ट भी लेकर आये थे। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन ने भी सभी टीचर्स को उपहार दिए।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article