सुधीर शर्मा/सीकर। जिले के अजीतपुरा कुदन गांव में हर साल की भांति चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता व गोगाजी महाराज के मेले का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में सबसे पहले गोगाजी महाराज को सभी लोगों द्वारा धोक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस में आसपास की कब्बड्डी की 32 टीमों ने भाग लेगी यह प्रतियोगिता चार दिन तक चलेगी। उसमे विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व नगदी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व समाज सेवी राधे राम गोदारा, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ,कब्बड्डी संध के जगदीश फौजी, तेजा सेना के जिलाध्यक्ष राम बिजारणियां, पूर्व उप प्रधान ताराचंद भुकर, सरपंच प्रतिनिधि कुदन सुलतान सुंडा, जगदीश दानोदिया दिनेश भादवासी जेरठी सरपंच बोदुराम जी उपस्थित रहे।आये हुए अतिथियों का स्वागत साफ़ा व माला पहनाकर किया गया।आये हुए अतिथियों ने खेलों के महत्व के बारे में बताया। मंच संचालन विकास सुडा ने किया।