17 सितंबर को विराट वैश्य महापंचायत के आयोजन एवं 10 सितंबर को विराट महापंचायत के पूर्व मैराथन दौड को सफल बनाने के लिए हुई
जयपुर। 17 सितंबर को विराट वैश्य महापंचायत17 सितंबर को विराट वैश्य महापंचायत के आयोजन एवं 10 सितंबर को विराट महापंचायत के पूर्व मैराथन दौड को सफल बनाने के लिए के आयोजन एवं 10 सितंबर को विराट महापंचायत के पूर्व मैराथन दौड को सफल बनाने के लिए जयपुर के व्यापारिक प्रतिनिधियों की मीटिंग द एल एम बी होटल जोहरी बाजार में हुई। विराट वैश्य महापंचायत व्यापार संघ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र बज ने बताया की मिटिंग में बड़ी संख्या में व्यापारीक पदाधिकारीयो ने दोनों ही कार्यक्रमों को ऐतिहासिक सफल बनाने पर सहमति जताई विराट वैश्य महापंचायत के प्रदेश संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि 10 सितंबर को महावीर स्कूल सी स्कीम से मैराथन दौड़ प्रात: 6.15 बजे आरम्भ होकर क़रीब 3 किलोमीटर दोड़कर रामलीला मैदान पहुँचेगी व 17 सितंबर को वैश्य समाज की महापंचायत वी टी रोड मैदान मानसरोवर में होगी। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल व कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडीया ने दोनों कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। जोहरी बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजय अग्रवाल महामंत्री कैलाश मित्तल,चोडा रास्ता व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सोभागमल अग्रवाल,नीरज लुहाडीया केमिस्ट एशोसिएशन के अभिषेक गर्ग, रेडीमेड गारमेन्ट एशोसिएशन के अरविंद अग्रवाल,महिला प्रतिनिधि अनुराधा महेश्वरी चांदपोल बाजार महामंत्री घनश्याम भूतड़ा,जयपुर वैश्य महापंचायत व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक थावरिया व अन्य व्यापारिक नेताओं ने मैराथन दौड़ व 17 सितंबर को आयोजित विराट वैश्य महापंचायत को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।
सुरेन्द्र बज ,संयोजक
विराट वैश्य महापंचायत व्यापार महासंघ