Saturday, September 21, 2024

पहलवानों ने दिखाया कुश्ती दंगल में दमखम

चंद्रेश कुमार जैन/श्रीमहावीरजी। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में सोमवार को राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल आयोजित हुआ जिसमें हरियाणा उत्तराखंड उत्तरप्रदेश दिल्ली सहित प्रदेश भर से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। प्रबधक नेमिकुमार पाटनी ने बताया कि अतिशय क्षेत्र में देव पंचमी के मौके पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय वार्षिक कुश्ती दंगल में दर्जनों पड़ोसी राज्यों सहित प्रदेश भर के पहलवानों ने दमखम दिखाया। कुश्ती दंगल का मुख्य आकर्षण दिव्यांग पहलवान की कुश्ती रही दंगल में सैकड़ो कुश्ती मुकाबले आयोजित हुए। जिनमे में क्षेत्रीय युवा पहलवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दंगल में करीब 150 से अधिक कुश्तियां आयोजित हुई जिनमे 300 से अधिक पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। कुश्ती दंगल की आखिरी कुश्ती बराबरी पर छुटी ।आखिरी कुस्ती के पहलवान को 11 हजार रुपये इनाम देकर सम्मानित किया। हरचरण पटेल श्री पटेल टॉमी आदि ने अनुशासन और नियमों से कुश्ती दंगल को आयोजित करवाने में सहयोग किया। क्षेत्र के हजारों दर्शको ने कुश्ती के रोमांच का आनंद उठाया। इस मौके पर तीनों गाँवो के पंच पटेल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article