फागी। कस्बे से आर्यिका श्रुतमति माताजी, आर्यिका सुबोध मति माताजी की पावन प्रेरणा एवं मंगलमय आशीर्वाद से अग्रवाल युवा परिषद फागी एवं अग्रवाल समाज फागी के तत्वाधान में श्री सम्मेद शिखर तीर्थ वंदना हेतु हर वर्ष की भांति आज रेल द्वारा 11वीं बार 400 श्रद्धालुओं का एक जत्था वंदना हेतु रवाना हुआ। अग्रवाल परिषद के अध्यक्ष सुशील कलवाड़ा , महामंत्री मुकेश गिंदोडी ने बताया कि यह यात्रा आज जयपुर से रेल द्वारा प्रस्थान कर 9 सितंबर 2023को वापस फागी पहुंचेगी। कार्यक्रम के संरक्षक शिखर चंद पीपलू ने बताया आज यात्रियों ने गुणस्थली चकवाडा में समाधिस्थ मुनिवर्य गुण सागर जी महाराज के दर्शन कर यात्रा को सफल बनाने हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही आर्यिका श्रुतमति माताजी, आर्यिका सुबोध मति माताजी से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त उक्त यात्रियों का दल पांच बसों एवं छोटे साधनों से कारों या अन्य साधनों के द्वारा जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां समाज के काफी श्रावक श्राविकाओं ने सभी यात्रियों का माल्यार्पण स्वागत किया। राजा बाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त समय फागी समाज के समाजसेवी सोहनलाल झंडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर प्रसाद झंडा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा , त्रिलोक पीपलू सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सभी यात्रियों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर सम्मान कर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यात्रियों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।