Saturday, November 23, 2024

कवि हरीश शर्मा, आकाश झुरिया व कुलदीप भार्गव हुए जयपुर रत्न सम्मान से हुए सम्मानित

कार्यक्रम में कला, संस्कृति, शिक्षा, समाजसेवा और खेल क्षेत्र की 101 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
जयपुर।
शक्ति फिल्म फाउंडेशन की ओर से प्रतापनगर के निर्मला ऑडिटोरियम में शनिवार को जयपुर रत्न सम्मान समारोह 2023 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भगवती एवं गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस समारोह में कत्थक कलाकार,सितार वादक, गजल, लोकगीत व राजस्थानी नृत्य के द्वारा राजस्थान की सभ्यता और संस्कृति को प्रदर्शित किया गया। जयपुर रत्न सम्मान समारोह की आयोजक अंबालिका शास्त्री ने बताया कि इस समारोह में मानव जीवन के विभिन्न क्षेत्रों समाजसेवा, शिक्षा, कला, संस्कृति, खेल कूद, कत्थक कलाकार, लोक कलाकार, राजनीती, चिकित्सा, प्रशासनिक सेवा, उद्योग व्यापार आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने वाली 101 हस्तियों को जयपुर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में लक्ष्मणगढ़ के विख्यात कवि, बेटा पढ़ाओ- संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक, अध्यक्ष एवं युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश शर्मा, सह-संयोजक व युवा पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष आकाश झुरिया एवं अभियान के सक्रिय सदस्य व यूनियन डायरेक्टर ऑफ आरजे स्टेट बोर्ड अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं श्री श्याम सेवक परिवार संस्था के अध्यक्ष कुलदीप भार्गव को “जयपुर रत्न सम्मान 2023” से सम्मानित गया। समारोह में जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता, शिव जेवेल्लेर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हुकम सिंह कुंपावत, सोशल एक्टिविस्ट पूनम खांगारोत, रावत ग्रुप से नरेंद्र रावत, एस बी सिंह, नरेंद्र सामोता, एडवोकेट रूचि सेठी, अंकुर सिहाग, मनीष सोलंकी, मिस्टर इंडिया करमजीत सिंह सोनी, आशीष शर्मा, पृथ्वीपाल सिंह, अवतार सिंह, मिनाक्षी राठौर, ब्रजेश पाठक,कोणार्क जैन अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article