Sunday, September 22, 2024

अपने कड़वे प्रवचनों से परिवर्तन की अलख जगाने वाले, विशिष्ट चिंतक, श्रेष्ठ संत श्री तरुण सागर जी महाराज की पुण्यतिथि पर सादर नमन

राजेश जैन दद्दू/इंदौर। पंथ,मत,स्ंतवाद,तेरा मेरा,संकीर्णताओं से दूर रहकर,अत्यंत उदारता पूर्वक भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतो को जन मानस तक पहुंचाने वाले,अपने क्रांतिकारी प्रवचन शैली से लगातार तीन दशकों तक अहिंसा विश्व शांति सत्य के संदेशों को सात समंदर पार तक प्रभावना करने वाले,आचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी यतिराज के ज्येष्ठ श्रेष्ठ ओजस्वी लघु नंदन राष्ट्र संत आचार्य श्री तरुण सागर जी के 5वे समाधि दिवस पर कोटिशःशत शत् नमन। आज समाधि दिवस पर इंदौर दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी ,मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, आजाद जैन, हंसमुख गांधी, राजेश जैन दद्दू, संजीव जैन संजीवनी, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन, सारिका जैन, श्रीमती पुष्पा कासलीवाल आदि समाज जन ने उन्हें याद कर विनम्र श्रध्दा सुमन अर्पित किए और कहा कि निश्चित रूप से इस सदी में आप भगवान महावीर के लघु नंद्न ,जैन संत के रूप में पूरे विश्व में अमिट और अत्यंत विख्यात पहचान के रूप में उभरे नमोस्तु शासन जयवंत हो।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article