जयपुर। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर में प्रोफेसर श्रीयांश कुमार सिंघई की सेवानिवृत्ति पर आयोजित समारोह में सिंघई लिखित पुस्तक ’श्रावक धर्म सोपानम’ का लोकार्पण राजस्थान के संस्कृत शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ. सुदेश कुमार शर्मा एवं पुस्तक के लेखक प्रो. श्रीयांश कुमार सिंघई समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीधर मिश्र ने किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री कल्ला ने कहा कि जैन दर्शन एक विशिष्ट दर्शन है जिसमें समाज और जीवन के संचालन के अनेक महत्वपूर्ण सूत्र हमें देखने को मिलते हैं। प्रस्तुत पुस्तक का मैंने गहराई से अवलोकन किया है और मैं कह सकता हूं कि इसको लिखने में सिंघई जी ने अपने वर्षों की अर्जित ज्ञान साधना का भरपूर उपयोग किया है।संस्कृत साहित्य के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण कृति साबित होगी ऐसा मेरा मानना है । अंत में जैन दर्शन विभाग के डाॅ. कमलेश कुमार जैन ने समागत अतिथियों का आभार एवं स्वागत किया।