Friday, November 22, 2024

रेल आवासों के मरम्मत के लिए एक करोड़ राशि के कार्यों को मिली स्वीकृति

गंगापुर सिटी। सहायक मंडल इंजीनियर गंगापुर सिटी के कार्यक्षेत्र में सिविल जॉन नंबर 10 के तहत इस वर्ष रेल आवासों एवं रेलवे कॉलोनी के मरम्मत कार्य के लिए आज एक करोड़ राशि के कार्यों के लिए सहमति बन गई है। आज सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय में सहायक मंडल इंजीनियर अनिल कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई सिविल जॉन वर्क 2023/24 की मीटिंग में मलारना निमोदा नारायणपुर टटवाड़ा लालपुर उमरी गंगापुर सिटी छोटी उदई आदि रेलवे स्टेशन पर स्थित रेल आवासों एवं रेलवे कॉलोनीयों के मरम्मत कार्यों के विषय में चर्चा की गई। वर्ष 2023/ 24 में मरम्मत कार्यों की प्राथमिकता सूची सर्वसम्मति के साथ बनाई गई। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि इस मीटिंग में सर्वसम्मति से समपार फाटक संख्या 179 टी से रेलवे स्टेशन एवं कैरिज कॉलोनी तक की सड़कों का निर्माण करवाने एवं सड़क मरम्मत कार्य करवाने, 40 क्वार्टर रेलवे कॉलोनी लोको कॉलोनी मयूर विहार कॉलोनी आदि की सड़कों की आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार सभी रेलवे कार्यालय में महिला कर्मचारियों के लिए अलग से लेट बाथ बनवाने एवं जिन रेल आवासों में बाथरूम नहीं है उनमें बाथरूम बनवाने का भी निर्णय लिया गया। रेल आवास की पेंटिंग एवं पुताई कार्य दिवाली से पूर्व करवाने पर सहमति बन गई है। मीटिंग में रेलवे आवास में लैट्रिन बाथरूम किचन में टाइल लगवाने पानी की टंकी ,फेंसिंग, खिड़की दरवाजों की मरम्मत कार्य, छतों की आवश्यक मरम्मत कार्य, कोर्टयार्ड की रिपेयरिंग, सीवरेज सिस्टम की मरम्मत करवाने पर भी सहमति बन गई है। इसी प्रकार रेलवे कॉलोनी में वर्षा के कारण उग आई गाजर घास एवं खरपतवार को हटाने के लिए जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी। छोटे स्टेशनों पर रहने के अयोग्य रेल आवासों को निरीक्षण करके अवन्डन घोषित किया जाएगा एवं आवश्यकता अनुसार मरम्मत भी करवाई जाएगी। रेलवे कॉलोनी के मै पार्कों का भी विकास कार्य किया जाएगा मंडल उपाध्यक्ष जैन ने बताया कि आज जॉन की मीटिंग में इन मरम्मत कार्यों के लिए सर्वसम्मति से प्राथमिकता सूची तैयार कर ली गई है। एवं मरम्मत कार्य जल्दी प्रारंभ हो सके इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। इन सब मरम्मत कार्यों में सिविल वर्क पर लगभग 50 लख रुपए एवं स्टील वर्क ,वुडन वर्क, पुताई पेंटिंग एवं सड़क मरम्मत के कार्यों पर लगभग 50 लख रुपए की राशि के कार्य किए जाने प्रस्तावित है। आज सिविल जोन की मीटिंग में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की ओर से प्रकाश मीणा वरिष्ठ खंड इंजीनियर शहवाज अख्तर कार्यालय अधीक्षक लोकेश मीणा ने भी भाग लिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article