जयपुर। रक्षा सूत्र बांधने के इस पावन त्यौहार राखी के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा बंधन पर भाई की रक्षा के लिए प्रार्थना करती हैं तो वहीं भाई भी उपहार और आशीर्वाद देते हैं। यह धागा न सिर्फ प्रेम को प्रकट करने का दिन है बल्कि बहनों द्वारा बांधा गया वह धागा इतना पवित्र होता है जो भाइयों की सुरक्षा, समृद्धि और दीर्घायु की कामना भी करता है। यह त्यौहार रिश्तों को मजबूत बनाता है। रक्षाबंधन रक्षा सूत्र में बांधे रखने की सांस्कृतिक परंपरा है। इस उत्सव में भाग लेने से महिलाओं और बच्चियों को अपनी विरासत, मूल्यों और रीति-रिवाजों से जुड़ने का मौका मिलता है। इसमें संबंध तो सशक्त होता ही है , साथ ही इस बदलती दुनिया में भारतीय त्योहारों की पहचान की भावना बनाए रखने में मदद मिलती है।