जयपुर। अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन महानगर जयपुर एवं आचार्य कुन्दकुन्द नैतिक शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अगस्त माह की जिनेन्द्र पूजन-विधान कार्यक्रम श्री दिगम्बर जैन मन्दिर पाटनीयान, सांगानेर में सानन्द सम्पन्न हुआ। सबसे पहले प्रात:काल सांगानेर के सभी प्राचीन जिन मन्दिरों की सामूहिक वन्दना कैलाशचन्द मलैया, अनिलकुमार सोजना के कुशल नेतृत्व में की गई। संघीजी के मन्दिर में नाश्ते की शुद्ध व्यवस्था की गई। तत्पश्चात पाटनीयान जिन मन्दिर में विधानाचार्य पण्डित जिनकुमार शास्त्री, अनेकान्त शास्त्री , रिमांशु शास्त्री, आयुष शास्त्री के द्वारा श्री पार्श्वनाथ मंडल विधान करवाया गया। पण्डित अरुणकुमार बंड व्याकरणाचार्य के द्वारा विधान के मर्म को समझाया गया। विधान के बीच में प्रश्नोत्तर किये गये एवं इनाम दिया गया। विधान के पश्चात डॉ. नरेन्द्रकुमार जैन मानसरोवर वालों का श्री मोक्षमार्ग प्रकाशक पर मार्मिक एवं ह्रदयग्राही आध्यात्मिक प्रवचन हुआ। विनयचन्द पापडीवाल ने सांगानेर विद्वत् परम्परा में अध्यात्म और तेरह पंथ आम्नाय के विकास पर प्रकाश डाला। डॉ. अरविन्द कुमार जैन ने आयोजन के तीन प्रयोजन पर चर्चा की 1.तेरह पंथी आम्नाय के एवं टोडरमलजी की आम्नाय के पाटनीयान एवं गोदिकान मन्दिर में तात्विक गतिविधियों का संचालन। 2. सांगानेर, फागी, चाकसू, आमेर के आध्यात्मिक विद्वानों का योगदान प्रकाश में लाना। 3. पण्डित टोडरमलजी के पैतृक निवास की खोजकर टोडरमल संग्रहालय के रूप में विकसित करना। कार्यक्रम संयोजक नवीन शास्त्री ने आगन्तुक विद्वानों एवं अतिथियों का तिलक, माला एवं दुपट्टे से स्वागत करवाया। एवं आचार्य कुन्दकुन्द नैतिक शिक्षा समिति के द्वारा आयोजित दशलक्षण प्रश्नोत्तरी योजना को विस्तार से बताया गया। इसके पुरस्कार योजना में एक लाख रुपये के वचन प्राप्त हुए। इसी समय गोदिकान मन्दिर में लगभग 30-35 बच्चों की पाठशाला का श्रीमति स्तुति जैन एवं श्रीमति चारु जैन संचालन किया। कार्यक्रम में विद्वानों में पण्डित परमात्मप्रकाश भारिल्ल, पण्डित राकेश जैन दिल्ली, प्रो. गजेन्द्र जैन, पण्डित रमेशचंद्र लवाण, पण्डित पीयूष जैन शास्त्री, विदुषी श्रीमती श्रुति जैन शास्त्री आदि अनेक शास्त्री , मंगलार्थी, आत्मार्थी, शाश्वत् विद्वान एवं विदुषी उपस्थित थे। दिगम्बर जैन महासमिति से अनिलकुमार जैन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रमेशकुमार जैन कोषाध्यक्ष, कैलाशचन्द मलैया अध्यक्ष सांगानेर संभाग, प्रेमचंद बडजात्या चोमूबाग मार्गदर्शक, महावीरकुमार बडजात्या चोमूबाग, बाबूलाल वोहरा अध्यक्ष सांगानेर इकाई आदि उपस्थित थे। तेरहपंथी पंचायत मंदिर कमेटी से अभयकुमार लुहाड़िया, विनयचन्द पापडीवाल, सुरेन्द्रकुमार बज , राजेश पापडीवाल उपस्थित थे। राजस्थान साहित्य परिषद् के अध्यक्ष प्रतिष्ठाचार्य डॉ. विमलकुमार जैन, जैन विश्व संगठन राजस्थान के महामंत्री एवं स्थानीय मन्दिर के संयोजक आशीष पाटनी, सुधीर जैन का विशेष सहयोग रहा। तत्पश्चात वात्सल्य भोज किया गया। समस्त कार्यक्रम के पुण्यार्जक डॉ. अरविन्दकुमार शास्त्री, श्रीमती सरोज जैन, अनुराग मंगलार्थी- श्रीमती दिशी जैन एवं आस्था जैन परिवार सांगानेर था। कार्यक्रम के पश्चात समिति के द्वारा 50 पौधारोपण एवं वितरण किया गया। सभी यात्रियों के द्वारा सांगानेर के मन्दिरों के लिए 15 हजार रुपये की दान राशि दी गई।
संकलन: नवीन जैन शास्त्री महामंत्री